मुझे तिन महीनें से राशन नहीं मिल रहा हैं कृपया मदद करें-
जे एम रंगीला साथ ने हरकलाल महतो, ग्राम पंचायत-धुरियो, जिला-बोकारो, ब्लाक-चंद्रपुरा (झारखंड) से बता रहे हैं जहां खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कार्ड दिया गया है। लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रही है। 2 3 महिनें तक मिला। फिर मई महीने से राशन नहीं मिल रहा हैं इसके लिए उन्होंने शिकायत किए हैं लेकिन अभी तक उन्हें राशन नहीं मिला है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें। सीईओ@9162647069, जिला सीईओ@8294880301. संपर्क नंबर@76679 63644.
Posted on: Jul 08, 2022. Tags: BOKARO JHARKHAND PROBLEM RATION
हमारा राशन कार्ड नहीं बना है बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है कृप्या मदद करे-
ग्राम-मुकाम, जिला-(जांजगीर चांपा) से रविन्द्र कुमार बता रहे है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है,उन्हें रहने खाने पिने कि बहुत दिक्कत होता है| इसके लिए उन्होंने कई बार सरपंच को आवेदन किये पर ध्यान नहीं दे रहा है,इसलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबर पर बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने की मदद करे| संपर्क नंबर@ 7805021763 सरपंच@9755725144 सचिव@9340026871
Posted on: Jun 22, 2022. Tags: CARD CHAANPA JANJAGIR MUKAM PROBLEM RATION
मेरे राशनकार्ड के लिए आवेदन देते देते थक गए हैं, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं देते-
ग्राम पंचायत-कुम्हार साडरा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) सुक्कोपारा से कुमा कवासी बता रहे हैं उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिससे राशन नहीं मिलता और राशन कार्ड नहीं होने से किसी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिलता, बनवाने के लिए उन्होंने दो महीना पहले लोक सुराज में भी आवेदन दिया, इसके अलावा कई जगह पर आवेदन दिया है, लेकिन अधिकारी अभी बनाने का नियम नही है बोलकर गुमराह करते हैं, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारीयों से बात कर समस्या का हल करने में मदद करे:सरपंच@7697581341, सचिव@9479033485, संपर्क नंबर@6265910136.
Posted on: Jun 17, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KAWASI KUMARAM KUMHARSADRA PROBLEM RATION CARD
राशनकार्ड नहीं बनने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम-पदरपारा, पंचायत-करका, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जानकी जी बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, नहीं बनने के कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है, मजदूरी कर के अपना बच्चों को खाना खिलाती है| बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किये थे लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए जगए नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@9479231106, सचिव@9407929439, संपर्क नंबर फगनू@6300374353.
Posted on: Jun 11, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD
राशनकार्ड नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है, कृपया मदद करें
ग्राम+पोस्ट-बोसरा, जिला-जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) से रवींद्र कुमार साहू बता रहे हैं कि उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए संदेश रिकार्ड करवाया था| उनके नाम से राशन बनवाना है और सचिव आजकल कहकर 1 साल से टाल रहा है| राशन कार्ड में सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील किया गया है| उनका कहना है कि राशन कार्ड की समस्या को जल्द से जल्द समाधान किया जाए| अधिक जानकारी के लिए दिए संपर्क नंबर बात कर समस्या समाधान में मदद करें| संपर्क@7805021763, सचिव@9340026871, सरपंच@9755725144.