हमारे गांव में सीसी रोड नहीं बना है, बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कत होती है, मदद करें...
विज्जोराम कश्यप, ग्राम-आद्वाल, पंचायत-गर्दा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं सीसी रोड ना होने के कारण आने जाने में दिक्कत होती है। बारिश में कीचड़ हो जाता है और बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोड बनवाने के लिए आवेदन दे चुके हैं पर अभी तक पास नहीं हुआ है। सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों में बात कर समस्या हल करवाने में मदद करें। संपर्क नंबर@9399511964, सरपंच@9131614165, सीईओं@8889251366, कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Jun 08, 2022. Tags: AADWAL BASTAR CC ROAD CG LOHANDIGUDA PROBLEM VIJJO KASHYAP
सीसी रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-गरमदापाल, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से परसुराम कश्यप बता रहे हैं, उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है| बरसात के दिनों में बहुत कीचड़ हो जाता है| लोगों का हमेशा उसी रास्ता से आना जाना करते हैं| इसके लिए सरपंच ने आवेदन दे दिया हैं| परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर सीसी रोड बनवानें में मदद करें: संपर्क@7587335790, कलेक्टर@8458956694, CEO@8889251366.
Posted on: Jun 04, 2022. Tags: BASTAR CC CG GARMDAPAL LOHANDIGUDA PARSURAM KASHYAP PROBLEM ROAD
गाँव मे नहीं है मितानींन दवाई के लिए 15 किलोमीटर जाना पड़ता है कृपया मदद की अपील-
ग्राम-अलवा (लोहरपारा),ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप जी बता रहे है इनके गाँव में मितानींन नहीं है|मितानींन के न होने से गाँव में छोटी मोटी बीमारियों में दवाई के लिए परेशान होना पड़ता है|गर्भवती महिलाओं को भी प्रसव के समय अस्पताल लाने ले जाने में भी परेशानी होती है|बीमारियों के समय दवाई के लिए भी दूर तोकापाल 15 किलोमीटर जाना होता है |कृपया इस समस्या के समाधान के लिए दिए नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है|संपर्क नंबर@ 6260208299, सरपंच@940766 9883, सचिव@9406109008.
Posted on: May 22, 2022. Tags: ALWA BASTAR CG DARBHA HELTH SITARAM KASHYAP VALUNTEERS
हमारे गांव में पुलिया कि बहुत समस्या हैं, बरसात के दिनों लोगों के आने जाने में बहुत दिक्कत होती है
ग्राम-पुसपाल, ब्लाक-लौहंडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकूलराम कश्यप बता रहे हैं, उनके गांव में पुलिया की बहुत समस्या है। बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। वहां के लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। इसके लिए उन्होंने लिखित में आवेदन किए थे। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि दिए गए नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: सचिव@7000599185, संपर्क नंबर@7675007597, सीईओ@8889251366.
Posted on: May 17, 2022. Tags: CG LOHANDIGUDA PROBLEM SUKALURAM KASHYAP WATER
स्वसहायता समूह से हम गाँव मे सेनेटरी पैड बांटते हैं
ग्राम-एरंडवाल (करलकोन्टा), ब्लाक-लोहांडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लक्ष्मी कश्यप जी अपने स्व सहायता समूह मे की जाने वाले कार्य के बारे में बात कर रहे है इनका कहना है आजकल सदस्य के सारे लोग मिलकर गाँव में सेनेटरी पैड को लेकर गाँव में बाँट रही हैं| इसके साथ-साथ गाँव के लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक भी कर रहे हैं|पहले समूह के सदस्य गाँव में नल के आसपास सफाई का काम कर रहे थे | इस तरह से इन लोगों के द्वारा सभी प्रकार के काम गाँव में किए जाते हैं|संपर्क नंबर@8815436261.