हम 15 वर्ष से सरकारी जमीन में कब्ज़ा करके बसे हैं,और भी कई लोग बसे हैं,अभी तक पट्टा नहीं मिला...मदद करें
ग्राम-डभोरा बस्ती ब्लॉक-जाबा जिला-रीवा (मध्यपदेश) से कौशलकिशोर चर्मकार बता रहे हैं कि ये 15 वर्ष पहले शासकिय जमीन में कब्ज़ा करके बसे है वहां और भी पच्चासों लोग कोई घर बनाकर कोई झोपडी बनाकर रहते हैं 15 वर्ष से इनको किसी ने परेशान नहीं किया 1 वर्ष से गाँव के एक जमीदार नागेश्वर प्रसाद पण्डे और साधू प्रसाद पण्डे इनको परेशान कर रहे हैं ये लोग आय दिन थाने में इनके खिलाफ रिपोर्ट करते हैं जो कि 15 वर्ष पहले इन्होने कहा था कि बगल में हमारा जमीन है पर अब और बाढ़ रहे हैं इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बन्धित अधिकारयों से बात करके कब्ज़ा के आधार पर सरकार से नियम अनुसार जमीन का पट्टा दिलाने में मदद करें:सम्पर्क नम्बर 7024891084 तहसीलदार
9993474875 (170477) CS
Posted on: Jul 05, 2020. Tags: JABA RIWA MP KAUSHALKISHOR CHARMKAR LAND PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
शंकर जी के मंदिर जाबय...गीत-
ग्राम-लफंदा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से ननकी देवी एक गीत सुना रही हैं:
शंकर जी के मंदिर जाबय-
गौरा का मनाईबै-
गौर जी से मांगब बरदान जी-
पहला मगन मांगब मांगी के सिंदुरवा-
सिंदूर अमर होई जाई जी-
शंकर जी के मंदिर जाबय-
गौरा का मनाईबै-
गौर जी से मांगब बरदान जी...(AR)
Posted on: Jun 24, 2020. Tags: MP NANKI DEVI REWA SONG VICTIMS REGISTER
सर बहे गंगा ऊपर से चले बान रे...गीत-
ग्राम-नोनारी, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से ननकी देवी एक गीत सुना रही हैं:
सर बहे गंगा ऊपर से चले बान रे-
सिया जी के चोटा में लिखा राम राम रे-
दुइया सखी रे मिली जमुना बनाये-
सरे जे मै रामा ऊपर से चले बान रे-
सिया जी के चोटा में लिखा राम राम रे...
Posted on: Jun 23, 2020. Tags: MP NANKI DEVI REWA SONG VICTIMS REGISTER
गाँव गली के तो है मिट्टी,बहार मिट्टी घर में मिट्टी....
ग्राम-आठगांव ब्लॉक्-फरसगांव जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से राधिका और देवकी नेताम हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को एक कविता सुना रहे ह:
गाँव गली के तो है मिट्टी-
बहार मिट्टी घर में मिट्टी-
टप टप बोल पड़ी तो-
महकी सोंधी सोंधी मिट्टी-
गाँव गली के तो है मिट्टी-
बाहर मिट्टी घर में मिट्टी CS
Posted on: Jun 21, 2020. Tags: FARSGAON KONDAGAON CG KAVITA RADHIKA END DEVKI NETAM SONG VICTIMS REGISTER
साये होती न सिकार होतिन मिटत होतिन न गुटन होतिन...माड़िया भाषा में देव गीत-
नगर पंचायत-भामरागड जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से नीलकंठकिरा कोडापे हमारे सीजीनेट सुनने वाले साथियों को माड़िया भाषा में देव गीत सुना रहे हैं:
साये होती न सिकार होतिन-
मिटत होतिन न गुटन होतिन-
कुडूपूजा तो साये करामे इम्टे सामे इम्टे-
कोरोना वाता इते सामे दुर इतेत किमे-
निव इते पूजत किन्तो उन्ड़तेचा मावा CS