मेरा उम्र 75 साल है, मुझे वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते है...

ग्राम-रूसा, ब्लॉक-करंजिया, जिला-डिंडौरी (मध्यप्रदेश) से संतोष कुमार अहिरवार के साथ रामू सिंह बता रहे हैं कि उनकी उम्र 70-75 साल है, लेकिन उनको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है उसके लिए उन्होंने कई बार सरपंच सचिव के पास आवेदन भी दिए  लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि दिए नंबरों पर बात कर पेंशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क @8959961421, सचिव@8449473201, सहायक सचिव@9926730204, उपसरपंच@7970064726.  (170586) NM

Posted on: Jul 04, 2020. Tags: DINDORI MP PENSION PROBLEM RAMU SINGH SONG VICTIMS REGISTER

विकलांग पेंशन के लिये कई बार आवेदन कर चुका हूँ, कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है...

ग्राम-सकलपुर, पोस्ट-सोनगरा, जिला-सूरजपुर (छतीसगढ़) शिवलाल मानिकपुरी बता रहे हैं कि वे नेत्रहीन हैं, उन्हें विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्होंने इसके लिये कई बार सरपंच के पास आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर पेंशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7970038573. (170609) (AR)

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: CG PENSION PROBLEM SHIVLAL MANIKPURI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

बूढ़ा हो गया हूँ, वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करता हूँ पर कोई सुनता नहीं, कृपया मदद करें...

ग्राम-ताराडांड, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से बाबूलाल नेटी के साथ बिसाहू लाल पटेल अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं | उनका जन्म 1956 में हुआ था और उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है | वह वृद्ध हो गए हैं, काम करने में परेशानी होती है इसलिए वह पंचायत से दी जाने वाली सहायता राशि वृद्धा पेंशन के लिए कई बार आवेदन कर चुके हैं | लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है | वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कृपया उनकी मदद करें: सरपंच@9669041490. बिसाहू लाल पटेल@9115184880. (170473) NP

Posted on: Jun 28, 2020. Tags: BABULAL NETI BISAHU LAL PATEL MP PROBLEM PENSION

वृद्धावस्था पेंशन के लिये 5 साल से आवेदन दे रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है...

ग्राम-नवलपुर, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से चंद्रिका बाई बुनकर बता रही हैं, वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्होंने इसके लिये कई बार आवेदन किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, 5 साल से आवेदन कर रहे हैं लेकिन काम नहीं हो रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@8720822286.

Posted on: Jun 25, 2020. Tags: CG CHANDRIKA BAI BUNKAR MUNGELI OLD AGE PENSION SONG VICTIMS REGISTER

नेत्रहीन हूँ, पेंशन नहीं मिल रहा है, बिना मदद के बार बार कार्यालय नहीं जा पाता हूँ...

ग्राम-जामपानी, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से सुरेश कुमार गोंड बता रहे हैं, वे नेत्रहीन हैं, उनका पेंशन नहीं आया है, 14 मई 2020 को वे पेंशन के लिये गये थे उस समय पेंशन नहीं आया है बोलकर वापस कर दिया गया था, वे पिछली बार 27 जून 2019 को गये थे, तब से उनको पेंशन नहीं मिल रहा है, वे नेत्रहीन हैं जिसके कारण बिना मदद के कार्यलय तक नहीं जा पाते हैं इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7879461883. (AR)

Posted on: Jun 23, 2020. Tags: CG KORIYA PENSION PROBLEM SONG SURESH KUMAR GOND VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download