Impact : 8 माह से रुका पेंशन मिल गया...धन्यवाद
ग्राम-नवलपुर, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से अंजोरा बाई बता रही हैं कि उन्हें 8 माह से निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा था, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया था जिसके बाद उन्हें 8 माह का निराश्रित पेंशन मिल गया है इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों और विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दे रही हैं: संपर्क नंबर@8720822286. (AR)
Posted on: Jul 11, 2020. Tags: CG IMPACT STORY MUNGELI PENSION SONG VICTIMS REGISTER
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, आवेदन करने पर सुनवाई नहीं हो रही है...कृपया मदद करें-
ग्राम-बरटोला, पंचायत-महोतरा, ब्लाक-करंजिया, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से संतोष अहिरवार को 74 वर्षीय धनीराम पट्टा बता रहे हैं कि उनको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्होंने इसके लिये शिकायत किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर / मनोहर सिंह धुर्वे@9691283362. सचिव@9644621260. (171174) (AR)
Posted on: Jul 11, 2020. Tags: DINDORI MP PENSION PROBLEM SANTOSH AHIRWAR SONG VICTIMS REGISTER
7 माह से विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, अधिकारी कागज नहीं बना है बोलकर वापस कर देते हैं-
ग्राम-नवलपुर, पंचायत-खड़गांव, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से नरेश बुनकर गाँव के वृद्ध महिला की समस्या से अवगत करा रहे हैं, अंजोरा बाई बता रही हैं, उन्हें 7 महीने से विधवा पेंशन नहीं मिला है इस संबंध में उन्होंने सरपंच के पास शिकायत किया था, सरपंच का कहना है कागज नहीं बना है जबकि जो कार्ड उनके पास है उसी से उन्हें पेंशन मिलता था, पेंशन नहीं मिलने से उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही है, वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@7049080368, SDM@8889862888, सचिव@8319568146. संपर्क नंबर@8720822286. (170196) (AR)
Posted on: Jul 09, 2020. Tags: CG MUNGELI NARESH BUNKAR PENSION SONG VICTIMS REGISTER
आवेदन किये 1 साल हो चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं...
ग्राम-बम्हना, पंचायत-बिदौंहा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सरोज बता रही हैं कि उनके पति का देहांत हो चुका है, उन्होंने पेंशन के लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया है, सरपंच सचिव के पास आवेदन पत्र जमा किये हैं, साल भर हो चुका है कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबर पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9713049825.(170512) (AR)
Posted on: Jul 06, 2020. Tags: MP PENSION REWA SAROJ SONG VICTIMS REGISTER
वृद्धावस्था पेंशन के लिये आवेदन करते हैं, सुनवाई नहीं होती है...
ग्राम-कोटवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अखिलेश कुमारी गाँव की एक वृद्ध महिला की समस्या से अवगत करा रही हैं, सियादुलारी बता रही हैं, उनको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है जिसके कारण दिक्कत हो रही है, इस संबंध में उन्होंने सरपंच सचिव के पास आवेदन किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबर पर संपर्क कर वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8224907247. CEO@9407803480. (170329) (AR)