पीड़ितों का रजिस्टर: सलवा जुडूम समय 2005 में उनके बड़े भाई को नक्सलियों ने पकड़ कर जंगल में ले जाकर मार द
ग्राम-गंगालूर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से सीता उईका, पिता सोनू उईका माता मंगली बता रहे हैं, सलवा जुडूम के समय 2005 में उनके बड़े भाई को नक्सलियों ने पकड़ कर जंगल में ले जाकर बहुत दिनों तक बांध के रखें थे फिर अंतिम में फोन में बात कर के पुलिस को सपोट करता हैं कर के उससें मार दियें, फिर वे लोग डर से बीजापुर शिविर में आकर रह रहे हैं, अभी तक उनको सरकार के तरफ से कुछ सहयोग राशी अभी तक नही मिला हैं, अधिक जानकारी के लियें संपर्क नंबर@8815518854.GT
Posted on: May 13, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED KILLED REGISTER SEETA SONU UIKAYA VICTIMS VICTIM MAOIST
हमारे पारा में पानी की बहुत समस्या है, अभी लोग कुआं का पानी पी रहे हैं, कृपया मदद करें...
शांतिनगर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से किसोर बोगाम बता रहे हैं, उनके पारा में पानी की बहुत समस्या है, लोगों को पानी के लिए बहुत दिक्कत होती हैं, 14-15 घर मिल के कुआं खोदाई कियें हैं, अभी कुआं का पानी पिते हैं, इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत में शिकायत कियें हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8305440796, जल संसाधन@7853220149. GT
Posted on: May 13, 2021. Tags: BIJAPUR CG KISOR BOGAM PROBLEM WATER
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के डर से उन्हें गांव छोड़कर आना पड़ा, कृपया मदद करें...
ग्राम-कन्हारपारा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार पोड़ीयाम बता रहे हैं, बता रहे हैं 2016 में नक्सलियों ने उनके छोटे भाई को CID को सपोट करते हैं बोल के मार दिए फिर वे लोग नक्सलियों के डर से अपना गांव छोड़कर नारायणपुर में रह रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@9406055668. GT
Posted on: May 11, 2021. Tags: CG DISPLACED KILLED MANOJ PODIYAMI MAOIST NARAYANPUR VICTIM VICTIMS REGISTER
चुटकुला : मै तो चुपचाप सो रहा था-
सीजीनेट श्रोता अखिलेश कुमार निषाद एक चुटकुला सुना रहे हैं, जिसका शीर्षक है,” मै तो चुपचाप सो रहा था ” | अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|
Posted on: May 11, 2021. Tags: AKILESH KUMAR NISHAD CHUTKULA
पीड़ितों का रजिस्टर : 2011 में पिता जी को मार दियें, फिर डर से भागकर आ गयें...
ग्राम पंचायत-अमझर, ब्लाक-नगरी, जिला-धमतरी (छत्तीसगढ़) से राजकुमार कुंजाम पिता तेलूराम कुंजाम बता रहे हैं, 2011 में उनके छोटे चाचा जी पहले पुलिसकर्मी में थे फिर गांव में आकर पूछ ताछ जाचं कियें, कुछ दिन के बाद उन्हें पकड़कर ले गयें, और कुछ दिन बाद उनके पिता जी को मार दियें, फिर वहां वे वे लोग अपना घर गांव छोड़कर खरसिया गांव में रह रहे हैं, और बनी मजदूरी कर के जीवन यापन कर रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7354555404. GT