जल बचाओ का पाठ पढ़ा रहे शहर के निवासियों की, जल है तो जीवन है...
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार मुजफ्फरपुर शहर में पानी की व्यवस्था को लेकर जानकारी दे रहे है वह बता रहे है कि राज्य सरकार के 7 सूत्रीय कार्य योजना के तहत घर-घर नल जल योजना थी उसी के तहत शहर में नल जल का घर घर काम चल रहा है, वह पानी को लेकर चिंतित भी है सुनील कुमार बता रहे है सरकार का तो काम है ही पानी घर घर पहुँचाने का लेकिन लोगो की भी जिम्मेदारी बनती है की हम व्यर्थ में पानी को नही बहने दे पानी उतना ही ले जितना खर्च करना है, अभी शहर में हेंडपम्प का पानी भी निचे चला गया है एक समय था जब पानी की ज्यादा समस्या नही थी लेकिन पानी का ज्यादा दोहन करने से एवं व्यर्थ में बहा देने से दिनों दिन कम होता जा रहा है...
Posted on: Feb 24, 2019. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
फूल तो मुरझाएंगे बस तितलियाँ रह जायेंगी...कविता-
ग्राम-मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक कविता सुना रहे हैं :
फूल तो मुरझाएंगे बस तितलियाँ रह जायेंगी-
एक दिन हर रूप पे कुछ झुर्रियां रह जायेंगी-
जिन्दगी की हर कथा का अंत देखा है यही-
आंसुओं की एक कथा सिसकियाँ रह जायेंगी-
लाख करले हम जतन पर सत्य कहता है यही-
छोड़ जाएंगे जहां ये बस्तियां रह जायेगीं – लाख करले हम जतन पर मुस्कुराकर-
सबके हिस्से तय सुदा एक अँधेरा दोस्तों-
आपके पास ही क्या कुछ बिजलियाँ रह जायेंगी-
शान-शौकत और रुतबा कब तलक रहता यहाँ-
तुम हटोगे और हसती कुर्सियां रह जायेंगी-
फूल तो मुरझाएंगे बस तितलियाँ रह जायेंगी...
Posted on: Feb 23, 2019. Tags: SONG VICTIMS REGISTER sunil kumar
आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : पलाश के पत्तल में भोजन करने पर खून शुद्ध होता है...
पत्तल-दोने में भोजन करने के गुण- पलाश के पत्तल में भोजन करना सोने के बर्तन में भोजन करने के बराबर होता है केले के पत्तल में भोजन करना चांदी के बर्तन में भोजन के बराबर है.पलाश के पत्तल में भोजन करने पर खून शुद्ध होता है इसी तरह कई बृक्ष हैं जिनके पत्तल में भोजन करने से बीमारी तक ख़त्म हो जाती है यह प्रथा पहले चलती थी लेकिन अब बर्तनों के चलन में इनको नजर अंदाज किया जा रहा है इसके लिए तो आन्दोलन तक चलाये गए जैसे चिपको आन्दोलन। आज के आधुनिक बर्तनों के रख-रखाव में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है जैसे उन्हें धोने पर पानी की जरूरत होती है जिसके कारण पानी का नुकसान होता है इसलिए हमारे पूर्वज पत्तलों के ऊपर ज्यादा निर्भर हुआ करते थे | सुनील कुमार@9308571702
Posted on: Feb 23, 2019. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
नगर निकाय चुनाव नजदीक महिला प्रत्याशी गुडिया देवी से खास बातचीत
सुनील कुमार, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से यात्रा के दौरान ,जिले में हो रहे चुनाव् में उतरी महिला प्रत्याशी गुडिया देवी से खास बातचीत-
जिला-मुजफ्फरपुर के नगर निगम के वार्ड क्रमांक- 42 में लगातार तीन वर्षों से सरकार महिला सीट ही दे रही है जिससे यह पता चलता है कि राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की अच्छी भागीदारी हो रही है जिसके तहत इस वर्ष महिला प्रत्याशी गुडिया देवी मैदान है | वो कह रही हैं की जो भी निचले वर्ग के लोग हैं हम उनके साथ काम करना चाहते हैं उनकी समस्याएं जैसे राशन कार्ड ,पेंशन आदि में उनकी सेवा करना चाहते हैं जो भी कमियां हैं उनको पूरा करने की बात कह रही है साथी उन्हें शुभकामनाए दे रहे हैं | सुनील कुमार@9308571702
Posted on: Feb 22, 2019. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
वे लतीफों पर हँसेंगे, व्यंग्य मत करना...रचना
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर, (बिहार) से सुनील कुमार, गीरीश पंकज की रचना को सुना रहे है :
वे लतीफों पर हँसेंगे, व्यंग्य मत करना-
आप सम्मानित रहेंगे, व्यंग्य मत करना-
ये सियासी और खा-पी कर अघाए लोग-
चुटकुले इनको पचेंगे, व्यंग्य मत करना-
अब यहाँ हर सिम्त झूठे लोग हिट होंगे-
आप जाने क्या कहेंगे, व्यंग्य मत करना-
किसको लगती है भला कड़वी दवा अच्छी-
लोग बस मीठा चखेंगे, व्यंग्य मत करना-
कान लोगों के यहाँ अब सच नहीं सुनते-
आप पर पत्थर चलेंगे, व्यंग्य मत करना...