जल बचाओ का पाठ पढ़ा रहे शहर के निवासियों की, जल है तो जीवन है...
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार मुजफ्फरपुर शहर में पानी की व्यवस्था को लेकर जानकारी दे रहे है वह बता रहे है कि राज्य सरकार के 7 सूत्रीय कार्य योजना के तहत घर-घर नल जल योजना थी उसी के तहत शहर में नल जल का घर घर काम चल रहा है, वह पानी को लेकर चिंतित भी है सुनील कुमार बता रहे है सरकार का तो काम है ही पानी घर घर पहुँचाने का लेकिन लोगो की भी जिम्मेदारी बनती है की हम व्यर्थ में पानी को नही बहने दे पानी उतना ही ले जितना खर्च करना है, अभी शहर में हेंडपम्प का पानी भी निचे चला गया है एक समय था जब पानी की ज्यादा समस्या नही थी लेकिन पानी का ज्यादा दोहन करने से एवं व्यर्थ में बहा देने से दिनों दिन कम होता जा रहा है...