नगर निकाय चुनाव नजदीक महिला प्रत्याशी गुडिया देवी से खास बातचीत
सुनील कुमार, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से यात्रा के दौरान ,जिले में हो रहे चुनाव् में उतरी महिला प्रत्याशी गुडिया देवी से खास बातचीत-
जिला-मुजफ्फरपुर के नगर निगम के वार्ड क्रमांक- 42 में लगातार तीन वर्षों से सरकार महिला सीट ही दे रही है जिससे यह पता चलता है कि राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की अच्छी भागीदारी हो रही है जिसके तहत इस वर्ष महिला प्रत्याशी गुडिया देवी मैदान है | वो कह रही हैं की जो भी निचले वर्ग के लोग हैं हम उनके साथ काम करना चाहते हैं उनकी समस्याएं जैसे राशन कार्ड ,पेंशन आदि में उनकी सेवा करना चाहते हैं जो भी कमियां हैं उनको पूरा करने की बात कह रही है साथी उन्हें शुभकामनाए दे रहे हैं | सुनील कुमार@9308571702