3 साल से पेंशन के लिये आवेदन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते...
ग्राम-दुलहरी, विकासखण्ड-करकेली, जिला-उमरिया, मध्यप्रदेश से फूलबाई बता रही हैं कि उनको वृद्धवस्था पेंशन नहीं मिल रहा है| इस संबंध में उन्होंने सरपंच में पास आवेदन जमा किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, 3 साल से आवेदन कर रहे हैं, इसलिये सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने के लिये मदद करें: संपर्क नंबर@9302642934. सरपंच@9753135262, सचिव@8319323348. (188275)
Posted on: May 19, 2021. Tags: MP OLD AGE PENSION SANT KUMAR DHURWE UMARIA
विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, सरपंच, सचिव भी, ध्यान नहीं देते...कृपया मदद करे.
ग्राम-गुड़रीपारा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रजोंतिन बता रही हैं, विधवा पेंशन नहीं मिलने की समस्या के बारे में बता रहीं है|कई दिनों से विधवा पेंशन के बारे में सरपंच सचिव को बोल रहे है, कि पेंशन दिलाई जाये, काग़ज भी सभी दे दिए परन्तु ध्यान ही नहीं देते, आप सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियों को फ़ोन कर पेंशन दिलाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9301957990. GT
Posted on: May 11, 2021. Tags: CG NARAYANPUR PROBLEM RAJONTIN WIDOW PENSION
मुझे निराशी पेंशन 2012 से नहीं मिल रहा हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद की अपील-
शांतिनगर, ब्लाक-नारायणपुर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखसागर ध्रुव साथ में सोनाई ध्रुव बता रहे हैं, उनके निराशी पेंशन पहले मिलता था, 2012 से अब नही मिल रहा हैं, और वे बचपन से विकलांग हैं, कुछ कर नही पाते हैं, इसके लिए उन्होंने कई बार बोल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@9479163349. GT
Posted on: May 06, 2021. Tags: CG NARAYANAPUR PERENINAL PENSION PROBLEM SUKHSAGR DHURUV
Impact: सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब समस्या का समाधान हो गया है...
ग्राम पंचायत-धुरली, ब्लाक-दंतेवाडा, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से मानो तेलाम बता रहें हैं विधवा पेंशन नही मिल रहा था उसके संबंध में सीजीनेट स्वर में 2 महीने पहले एक संदेश रिकॉर्ड किये थे करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनके विधवा पेंशन मिलना चालू हो गया है| इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है | संपर्क@7067071428. GT
Posted on: May 01, 2021. Tags: CG DANTEWADA IMPACT MANO TERLAM PENSION
मुझें वृदावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, मेरा उम्र 71 साल हो चूका है, कृपया मदद करें...
ग्राम-नवाधकी, पोस्ट-भेड़िया, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मनीराम गोंड वृदा पेंशन की समस्या बता रहे है कि उनकी उम्र 71 साल हो चूका है, पेंशन नहीं मिल रहा है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं कि दियें गयें नम्बरों में बात करके वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने में मदद करें : सचिव@9926926046, सम्पर्क नम्बर@9098594490. ID (183057) DW