कवि कालीदास की कहानी...

राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़) से विरेन्द्र गंधर्व कालीदास की कहानी सुना रहे हैं, कालीदास महामूर्ख थे, उनका विवाह एक विद्वान स्त्री से हुआ है, वे अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करते थे, उनकी पत्नी ने उसे समझाया और ऐसे कटु शब्द कहे जिससे कालीदास बदल गये और आगे चलकर महान कवि बने, यदि आज के समय हम भी अपनी कमी को पहचान कर सुधार लें तो जीवन में आगे बढ़ सकते हैं| (AR)

Posted on: Jul 27, 2020. Tags: CG RAJNANDGAON SONG STORY VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARV

तू प्यार का सागर है...गीत-

ग्राम-अकलतरी, पोस्ट-लखराम, थाना-रतनपुर, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से धर्मेन्द्र कुमार धीवर एक गीत सुना रहे हैं:
तू प्यार का सागर है-
तेरी इक बूँद के प्यासे हम-
लौटा जो दिया तुमने-
चले जाएंगे जहाँ से हम-
इधर झुमके गाए ज़िंदगी, उधर है मौत खड़ी
उधर है मौत खड़ी... (AR)

Posted on: Jul 25, 2020. Tags: BILASPUR CG DHARMENDRA KUMAR DHIRAV SONG VICTIMS REGISTER

सूरज के आते भौर हुआ लाठी ले जिनका शोर हुआ...नागपंचमी कविता-

जिला-राजनंदगाँव छत्तीसगढ़ से वीरेंद्र गन्धर्व आज नागपंचमी का पर्व है, कई लोग उपवास करते है नागदेवता को दूध पिलाते है और कामना करते है कि उनके जीवन में सुख शांति रहे है, पहले तो कुश्ती हुआ करती थी स्थान-स्थान में और आज भी हुआ करती है| उसी सम्बंधित एक कविता सुना रहे है :
सूरज के आते भौर हुआ-
लाठी ले जिनका शोर हुआ-
यह नागपंचमी झम्मक झम-
यह ढोल डामाका झम्मक झम-
मल्लो की जब टोली निकली-
चर्चा निकली फैली गली-गली...

Posted on: Jul 25, 2020. Tags: NAGPANCHMI POEM RAJNANDGAON CG SONG VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARV

बच्चो के लिये हिन्दी पर्यावाची शब्द...

राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़ से विरेन्द्र गंधर्व बच्चो के लिये पर्यायवाची शब्द बता रहे हैं:
आग- पावक, हुतासन, अग्नि, वैश्वानर, वैहिनी, शानू, दहन,
आकाश – गगन, नभ, अम्बर, व्योम, अनंत,
ऐसे जानकारियों को रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर रिकॉर्ड कर सकते हैं| (AR)

Posted on: Jul 24, 2020. Tags: CG EDUCATION RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARV

23 जुलाई आजाद जयंती पर संदेश...

राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़) से विरेन्द्र गंधर्व 23 जुलाई को आजाद जयंती पर संदेश दे रहे हैं, आज के दिन महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक की जयंती मनाई जाती है, आज के दिन उन्हें याद किया जाता है और आजाद जयंती मनाया जाता है| (AR)

Posted on: Jul 23, 2020. Tags: CG RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARV

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download