बड़ी मुश्किल से नाला पार करके स्कूल जाना पड़ता था, 4-5 बच्चों ने स्वयं मिलकर पुलिया का निर्माण किया...

कमलूपारा, ग्राम पंचयत- किलेपाल 1, ब्लाक- बास्तानार, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से सामू बता रहे हैं कि उनके गांव के बच्चों को नाला पार कर के मुख्य मार्ग से स्कूल जाना पड़ता था। वे दो साल पहले पढ़ाई कर रहे थे तब उन्हें काफी मुश्किल से नाला पार करते थे। उसके बाद 4-5 स्कूल के बच्चों ने स्वयं ही मिलकर रेती, ईंट, सिमेन्ट, इत्यादि ला कर पुल का निर्माण किया। उसके बाद उन्हें माता पिता का भी सहयोग मिला। वहीं से उनकी पढ़ाई छूट गई। संपर्क नंबर@ सरपंच-6268603669, संपर्क-6268973790, CEO-9406016762.

Posted on: Sep 15, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BRIDGE CG KAMLUPARA KILEPAL PUL PULIYA SAAMU

पेद्दापारा से परेलमेटा तक 5-6 किमी की दूरी तक रोड नहीं बना है, हमें बहुत समस्या होती है, मदद करें...

वट्टीपारा, ग्राम पंचायत-किलेपाल 3, ब्लाक- बास्तानार, जिला- बस्तर (छतीसगढ़) से युवा साथी महेश और राजू बता रहे हैं कि पेद्दापारा से परेलमेटा तक 5-6 किमी की दूरी तक रोड नहीं बना है। दो साल हो चुके हैं, सरपंच को शिकायत करने के बावजूद अभी तक काम नहीं हुआ है। आने जाने में दिक्कत होती है, एम्बुलेंस नहीं पहुँच पाता। महिलाओं को जादा कष्ट होता है। सीजीनेट के साथियों से निवेदन है दिए गए नंबरों मे बात कर रोड बनवाने में मदद करें। संपर्क नंबर@ सरपंच- 9407072439, संपर्क- 6268456674, कलेक्टर- 78458956694.

Posted on: Sep 15, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG KILEPAL PROBLEM ROAD

गुड़ियापारा से तुलसीराम देसी खेती के तरीके साझा कर रहे हैं...

बामन पुजारीपारा, गुड़ियापारा, ग्राम पंचायत- बड़े किलेपाल 2, ब्लाक- बास्तानार, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से तुलसीराम अपने खेत के फसल के बारे में बता रहे हैं। बीज संरक्षण का तरीका, फसल में गोबर खाद व देसी खेती के बारे में विवरण दे रहे हैं। वे बता रहे हैं कि अपने खेत में स्वयं व गायों से हल चलाया जाता है। इस मोसम में धान के आलावा कोदो भी लगाते हैं।

Posted on: Sep 14, 2021. Tags: AGRICULTURE BASTANAR BASTAR CG FARMING GUDIYAPARA KILEPAL TULSIRAM

गांव में आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाती है, कृपया मदद कि अपील-

ग्राम पंचायत-मूतनपाल, नंबर 02, विकाशखण्ड-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मांझी मुचाकी बता रहे हैं की उनके गांव के कोटवार पारा में आंगनबाड़ी स्कूल खोलना था, लेकिन अभी तक नही खुला हैं, वहां 57 बच्चें है, आंगनबाड़ी केंद्र नही होने के कारण बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@88159622152, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694.

Posted on: Sep 11, 2021. Tags: 02 BASTANAR BASTAR CG MANJHI MUCHAKI MUTANPAL NUMBER PROBLEM SCHOOL

पीड़ितों का रजिस्टर : 2016 में नक्सलियों ने जान से मार दिये...

ग्राम पंचायत-आलबेड़ा, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सन्नो बाई पति मंगलू बता रहे हैं उनके पति को 2016 में नक्सलियों ने मार दिये| फिर वे लोग डर से अपना गांव छोड़कर गुडरी पारा में आकर रह रहे है, घटना के बाद उन्हें सरकार के तरफ से पांच लाख सहयोग राशि मिला था| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9406304670.

Posted on: Sep 11, 2021. Tags: CG DISPLACED KILLD MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SANNOBAI MANGALU VICTIMS REGISTER 2016

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download