ऐसे सच्चे वीर बनो तुम भारत के हो लाल...कविता-
मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से आदित्य राय ठाकुर एक कविता सुना रहे हैं :
ऐसे सच्चे वीर बनो तुम भारत के हो लाल-
आजादी है अधिकार हमारा यही एक था जिसका नारा-
भारत का जन जन को पाया-
सर चढ़ाकर जिसने भुक्त जन जन का जंजाल-
लोक मानी से बनो वीर तुम भारत माँ के लाल...
Posted on: Jan 02, 2020. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR POEM SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
कैसी है ये आजादी कहां हमारी आजादी...गीत-
मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक गीत सुना रहे हैं :
कैसी है ये आजादी कहां हमारी आजादी-
विकास बोले ये कैसा विकास घर छूटे और खेत विनाश-
कर दिया हमको बेघर भईया हो गये लाचार-
अधिकार छीन लिया हमसे जल जंगल जमीन हमसे-
लेके रहेंगे हक हमारा जल जंगल जमीन हमारा-
हीराकुण्ड का पानी सारा-
अब नहीं देंगे अब नहीं देंगे होने ये अन्याय...
Posted on: Jan 01, 2020. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
23 जनवरी से 2 फरवरी 2020 नेशनल थियेटर फेस्टिवल...
मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार आम्रपाली रंग महोत्सव के संयोजक सुमन वृक्ष से चर्चा कर रहे हैं वे एक नाट्य उत्सव करने जा रहे हैं, वे बता रहे हैं संस्कृति की राजधानी मुजफ्फरपुर में नेशनल थियेटर फेस्टिवल होने जा रहा है जो बिहार में पहली बार होगा जो मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम है जिसकी पहल वे कर रहे हैं, इस फेस्टिवल में 12 राज्यों से कलाकार शामिल होंगे, कार्यक्रम का आयोजन 23 जनवरी को होगा और 2 फरवरी 2020 तक चलेगा| कार्यक्रम जिला स्कूल मैदान में होगा, इसमें नाटक मंचन होगा अलग अलग राज्य से आये कलाकार इसमे भाग लेंगे|
Posted on: Dec 31, 2019. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
गौरी पूज, गौरी पूज, जानकी से जानकी पुरल कामना...लोक गीत-
मालीघाट, मुज़फ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक पारंपरिक लोक गीत सुना रहे हैं :
गौरी पूज, गौरी पूज, जानकी से जानकी पुरल कामना-
परदेश ला रघुवर पुरल कामना-
टीका सिंदूर लै गौरिया गौरिया बा पूजा पुरल कामना-
तीनाने फूल लै गौरिया गौरिया बा पूजा पुरल कामना-
परदेश ला रघुवर पुरल कामना-
तीनाने जल लै गौरिया गौरिया बा पूजा पुरल कामना-
परदेश ला रघुवर पुरल कामना...
Posted on: Dec 30, 2019. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
झागझोर दुनिया हो झागझोर दुनिया...रचना-
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार लोक कलाकार गोरख पांडे की एक रचना सुना रहे हैं :
झागझोर दुनिया हो झागझोर दुनिया-
अरे जनता के आवे पलटनिया-
हिलेले झागझोर दुनिया-
लड़ले गुलमवा, लड़ले मजलुमवा-
अरे लड़ले गरीबवा बेकमवा-
हिलेले झागझोर दुनिया...