23 जनवरी से 2 फरवरी 2020 नेशनल थियेटर फेस्टिवल...
मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार आम्रपाली रंग महोत्सव के संयोजक सुमन वृक्ष से चर्चा कर रहे हैं वे एक नाट्य उत्सव करने जा रहे हैं, वे बता रहे हैं संस्कृति की राजधानी मुजफ्फरपुर में नेशनल थियेटर फेस्टिवल होने जा रहा है जो बिहार में पहली बार होगा जो मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम है जिसकी पहल वे कर रहे हैं, इस फेस्टिवल में 12 राज्यों से कलाकार शामिल होंगे, कार्यक्रम का आयोजन 23 जनवरी को होगा और 2 फरवरी 2020 तक चलेगा| कार्यक्रम जिला स्कूल मैदान में होगा, इसमें नाटक मंचन होगा अलग अलग राज्य से आये कलाकार इसमे भाग लेंगे|