कैसी है ये आजादी कहां हमारी आजादी...गीत-
मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक गीत सुना रहे हैं :
कैसी है ये आजादी कहां हमारी आजादी-
विकास बोले ये कैसा विकास घर छूटे और खेत विनाश-
कर दिया हमको बेघर भईया हो गये लाचार-
अधिकार छीन लिया हमसे जल जंगल जमीन हमसे-
लेके रहेंगे हक हमारा जल जंगल जमीन हमारा-
हीराकुण्ड का पानी सारा-
अब नहीं देंगे अब नहीं देंगे होने ये अन्याय...