राशन कार्ड के लिये आवेदन देते हैं लेकिन निरस्त हो जाता है...
ग्राम-शांति नगर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार कोर्राम बता रहे हैं, इससे पहले वे कन्हारपारा में रहते थे| मनोज और उनके भाई का राशन कार्ड नहीं बना है, कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन निरस्त हो जाता है| इसलिये मनोज सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406055668. (188059)
Posted on: May 11, 2021. Tags: CG MANOJ KORRAM NARAYANPUR PDS PROBLEM RATION CARD
राशन कार्ड नहीं है, राशन की समस्या हो रही है, राशन दिलाने में मदद करें...
शांतिनगर, ब्लाक+जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुधारू राम मंडावी बता रहें, राशनकार्ड की समस्या बताया जा रहा है पिछले 5 सालो से नही बना हैं, उनके पुराने गांव जाने में दिक्कत हो रही हैं, राशनकार्ड नही होने से कई समस्याएं बनी रहती है| इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से अपील कर रहें है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9407966201.GT
Posted on: May 07, 2021. Tags: BASTAR CG NARAYANAPUR PROBLEM RATION KARD SUDHARURAAM MANDAVI
Impact : सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब काम हो गया है...
ग्राम पंचायत-कोलूपारा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से राजेश कुमार मडकामी बता रहे हैं उन्होंने 6 माह पहले राशन कार्ड की समस्या सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था, लक्ष्मी बाई के नाम से राशन कार्ड नहीं बना था, अब उनका राशन कार्ड बन चुका है| कार्ड बने 2 सप्ताह हो चुके हैं, इसलिये वे मदद करने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं|
Posted on: Apr 30, 2021. Tags: BASTAR CARD CG IMPACT RAJESH MADKAMI RATION
Impact: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब काम हो गया है...
ग्राम-हरद्वाउहाँ , पंचायत-टेमनी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से तीरथ प्रसाद कोरी बता रहें हैं कि उनका राशन कार्ड नही बना था, उन्हीने सचिव सरपंच के पास कई बार शिकायत किये लेकिन नहीं बना फिर उन्होंने सीजीनेट स्वर में संदेश रिकॉर्ड किये संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से राशनकार्ड बन गया है | इसलिये साथी सीजीनेट के सभी साथियों और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद कियें|
Posted on: Apr 26, 2021. Tags: CARD IMPACT MP RATION REVA TEERATH KORI
Impact: सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब समस्या का समाधान हो गया है...
ग्राम-हरद्वा,पंचायत-टेमनी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सन्तु सिंह कोरी बता रहें हैं कि उनका राशन टोकन निरस्त हो गया था, कई बार शिकायत किये लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहें थे| फिर उन्होंने सीजीनेट स्वर में संदेश रिकॉर्ड किये संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनका राशन टोकन जुड़ गया| संपर्क@8964095196,