वृद्धा पेंशन नही मिला आवेदन करने पर भी कृपया मदद करे-,
ग्राम पंचायत-कापानार (कांडकिपारा) ब्लाक-बास्तानार, तहसील-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम ताती लखमा कवासी बता रहे है कि हमारे पारा में सरपंच एवं सचिव नही आते है जिसके कारण मैं वृध्दा पेंशन के पात्र होते हुए भी वंचित है| ऊम्र 60 वर्ष से अधिक हो गया है| इसलिए वे सी जी नेट के साथियों से अपील कर रहे कि मुझे फ्रॉम भरने में मदद करे: सरपंच@7647836325, सचिव@7440645458, सी ई ओ@9406016762, संपर्क@7587781830, ID (180664) GT
Posted on: Oct 27, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM GUHAR LAKHMA KAWASI PENSION
हम लोगो को विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, बोलने पर ध्यान नहीं देते, कृपया पेंशन दिलवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत कापानार ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेश बता रहें है कि डुलगी कवासी ,जोगी इन दोनों को विधवा पेंशन नही मिल रहा हैं | उसके लिये उन्होंने फॉर्म भी भरे थे और सरपंच सचिव को उसके लिये कई बार शिकायत भी किये है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नंबरों में बात करके विधवा पेंशन दिलवाने में मदद करें: सरपंच का सम्पर्क नम्बर@7647836325 , सचिव@7440645058 , कलेक्टर@ 8458956494 , गाँव के व्यक्ति सोमड़ू@7647938548 (180715) R.M
Posted on: Oct 26, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM GUHAR MAHESH KAWASI PENSION
बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें
रूंडीपारा ग्राम पंचायत~बागमुण्डी.विकास खण्ड बास्तानार .जिला बस्तर छत्तीसगढ़.से हडमो मंडावी बता रहे है मुझे पेंशन का पैसा नहीं मिलता है सरपंच,सचिव भी नहीं आते हैं जितने भी बुजुर्ग है ऐ सभी बुजुर्गो को पेंशन का पैसे नहीं मिलता हैं.वोट भी देते है फिर भी पेंशन नही मिलता है.हडमो मंडावी का उम्र 50 साल से भी अधिक हैं कृप्या मदद करें! सरपंच@6269813062.सीओ@9406016762.
Posted on: Oct 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG. PENSION PROBLEM
विकलांग पेंशन की समस्या;कृप्या मदद की अपील....
गाँव कोटवरपारा ग्राम पंचायत मुतेनपाल जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से सायबो राम बता रहे है कि वह विकलांग है,उसका दायाँ पैर कमजोर है चल नही पाता है वह डॉक्टर के पास कई बार गये थे डॉक्टर उन्हें विकलांग पेंशन के लिए सर्टिफिकेट फॉर्म दिये, उसे फोटो कॉपी करके सरपंच और सचिव के पास जमा किये थे,परन्तु उनका कागजात सरकार के पास नहीं पहुँच पा रहा हैं|यहाँ तक कि जनपद पंचायत में भी जमा किये थे,इसका भी कोई जवाब नहीं मिला|इस प्रकार उन्हें विकलांग पेंशन के लिए कोई मदद नहीं कर रहें हैं |उनके बच्चें भी हैं,उन्हें पढ़ाने में दिक्कत हो रहा हैं|कृप्या मदद की अपील|यहाँ के सचिव से संपर्क @9407993690. सी.ई.ओ.बास्तानार @9406016762.सरपंच मुतेनपाल@8815962152.
Posted on: Oct 24, 2021. Tags: BASTAR C.G. HANDICAP PENSION PROBLEM SAYBO
निराश्रित महिला पेंशन नहीं मिल रहा है, आवेदन पर सुनवाई नहीं होती है...
ग्राम पंचायत-पाइकपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जमुनी ठाकुर बता रही हैं, लच्छुन दाई जिनकी उम्र 60 वर्ष है और दूसरी भगवती है, दोनों को निराश्रित महिला पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्होंने सचिव सरपंच के पास आवेदन किया है लेकिन पेंशन नहीं मिल रहा है इसलिये सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर निराश्रित पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@6268603669, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.