हम लोगो को विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, बोलने पर ध्यान नहीं देते, कृपया पेंशन दिलवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत कापानार ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेश बता रहें है कि डुलगी कवासी ,जोगी इन दोनों को विधवा पेंशन नही मिल रहा हैं | उसके लिये उन्होंने फॉर्म भी भरे थे और सरपंच सचिव को उसके लिये कई बार शिकायत भी किये है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नंबरों में बात करके विधवा पेंशन दिलवाने में मदद करें: सरपंच का सम्पर्क नम्बर@7647836325 , सचिव@7440645058 , कलेक्टर@ 8458956494 , गाँव के व्यक्ति सोमड़ू@7647938548 (180715) R.M