Impact : राशन कार्ड नही होने से अनेक परेशानियां थी अब बन गया है...
जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से पार्वती नेताम बता रहे हैं, ऊनके राशन कार्ड नही बना था| राशन कार्ड नही होने के कारण बहुत परेशानी होती थी| कई बार आवेदन किये थे| लेकिन नही बना था| फिर उन्होंने सीजीनेट स्वर में संदेश रिकॉर्ड किये संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से राशन कार्ड बन गया है|
Posted on: Aug 17, 2021. Tags: BIJAPUR CG IMPACT PARWATI NETAM RATION CARD
राशन कार्ड की चावल नहीं मिल रही हैं कृपया मदद करे...
ग्राम-तिरोत तोडावाढ,ब्लाक-झारीडा,जिला- बोकाड़ो,झारखण्ड से शिवनारायण मतों बता रहे हैं उसका राशन कार्ड कमला महिला संग पीड़ित एस दुकान में था |उसे उचित राशन मिलता था,लेकिन जुलाई 2020 में उसका राशन कार्ड किरान कुमार नायक के पीड़ित एस दुकान असतानंद कर दिया गया हैं|अभ उनके परिवार वालों को राशन लेने में हर महिना परेशान हो रहे हैं कमला माहिला संग पीड़ित एस दुकान में राशन कार्ड को वापस करने के लिए सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था लेकिन नहीं आया जुलाई 2021 क्रिसी किरण में एक बच्ची अंगूठा नहीं लगा तो दिलार कुमार ने उनका 10 किलो चावल काट लिया इसलिए सीजीनेट के श्रोताओ से मदद की आपिल कर रहा हैं
Posted on: Aug 17, 2021. Tags: BOKADO CARD JHARKHAND PROBLEM RATION SHIVNARAYN MATO
हमारा राशन कार्ड नहीं बना है, जिससे योजनओं का लाभ नहीं मिल पाता...मदद की अपील-
ग्राम-कोइकीमारी, पंचायत-तिलबिली, विकासखण्ड-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रीना, इडमा, सनी और उनके साथी बता रहे हैं| उनका राशन कार्ड नहीं बना है| जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है| दिक्कत होती है| ग्रामवासी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : कलेक्टर@07782222693, CEO@7861287306, सरपंच@9630763527, सचिव@9424297487, संपर्क नंबर@6265287433.
Posted on: Aug 16, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM CARD CG DARBHA RATION REENA
Impact : राशन कार्ड नही होने से अनेक परेशानियां थी अब बन गया है...
ग्राम-चन्द्रकला,पोस्ट-परसवाद, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से राजेश बता रहे हैं कि उनके पास राशन कार्ड अभी तक नही बना था जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी| वे सम्बंधित अधिकारियों को निवेदन कर रहे थे पर अनसुनी करके उनसे पैसे मांग रहे थे, जबकि उनका कहना है सरकार सभी लोगों का निशुल्क कार्ड बना रहे थे तो उनसे पैसे क्यों मांग रहे थे| इसलिये वे मदद करने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नम्बर@9669586970. (182869)
Posted on: Aug 04, 2021. Tags: CG PRTAPPUR RAJESH RATION CARD PROBLEM
हमें सही मूल्य पर राशन नहीं मिलती है, कृप्या मदद करें-
ग्राम पंचायत-बड़ेबोदेनार, सुकोपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़ ) से सुखराम कुंजाम बता रहा है कि राशन दुकान में जो भी मिल रहा है उसमे जितना लेनेका है उस से आधिक पैसा ले रहे है| उचित मूल्य पर नही मिल रहा है| उसके कारण गांव के लोगों ने बहुत परेशान है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें लेकिन अभी तक ध्यान नही दे रहे है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं, कि दियें गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें:
सरपंच@9406483354, सचिव@9406654501, संपर्क नंबर@7587454402.