हमारे गांव में रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकलूराम कश्यप बता रहे हैं उनके गांव रोड की बहुत समस्या है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये थे, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| नंबर@7647007597, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PALAM PROBLEM ROAD SUKLURAM KASHYAP
नाली में काम कियें थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनाधर कश्यप बता रहे हैं गांव में नाली में काम किये थे| उसका पैसा नहीं मिला है| बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके मजदूरी भुकतान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7647975529, सीईओ@8959393222, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA HALWA PAYMENT PROBLEM SONADHAR KASHYAP
पट्टा नहीं होने के कारण गांव के लोगों को परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकलूराम कश्यप बता रहे हैं उनके किसी का पट्टा नहीं बना है| इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को शिकायत कियें है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके पट्टा दिलाने में मदद करें: नंबर@7647007597, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTAR BHUMI CG LOHANDIGUDA PALAM PROBLEM SUKALURAM KASHYAP
गांव में प्रधानमंत्री योजना का लाभ नहीं मिला है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकलूराम कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में किसी को प्रधानमंत्री योजना के तहत् मकान मिलता है, लेकिन गांव में किसी को योजना का लाभ नहीं मिला है| झोपड़ी में रहते हैं| इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को शिकायत कियें है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके योजना का लाभ दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7647007597, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTAR CG HOUHE LOHANDIGUDA PALAM PROBLEM SUKALURAM KASHYAP
पुल नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है,
ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकलूराम कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में पुलिया की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में पानी भर जाता है, ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है|पुलिया का शिकायत उन्होंने कई बार ग्राम सभा सचिव सरपंच और विधायकों के पास भी शिकायत किए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबरों पर अधिक से अधिक बात करके इस समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7647007597, कलेक्टर@8458956694.