नाली में काम कियें थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनाधर कश्यप बता रहे हैं गांव में नाली में काम किये थे| उसका पैसा नहीं मिला है| बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके मजदूरी भुकतान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7647975529, सीईओ@8959393222, कलेक्टर@8458956694.