रोड नहीं होने से लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शांति पोयाम बता रहे हैं उनके गांव में कि उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है, गाड़ी मोटर नही चल पाती है, कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाये तो दूर चारपाई में उठाकर ले जाना पड़ता है| इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6268616684, कलेक्टर@8488956694.
Posted on: May 02, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KILEPAL PROBLEM ROAD SHANTI POYAM
हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, नदी का गंदा पानी पीना पड़ता है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-किलेपाल (पांडूपारा), ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पिंकी पोयाम बता रहे हैं, उनके गांव में पानी की बहुत समस्या हैं, हैंडपंप नही लगा हैं, पानी की बहुत समस्या हैं, नदी का गंदा पानी पीना पड़ता हैं, वहां 20 घर का बस्ती हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ हैं, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: सरपंच@7702524570, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Mar 16, 2022. Tags: BASTANAR CG PINKI POYAM PROBLEM WATER
मजदूरी का जो पैसा मिलना था वो अभी तक नही मिला है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-स्कूलपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजूराम पोयाम बता रहें हैं उनके घर में शौचालय की समस्या है, योजना के तरफ से उनके नाम से शौचालय निर्माण के लिये आया था, जिस पर काम हुआ है लेकिन दरवाजा और ढ़क्कन नहीं लगा है, मजदूरी का जो पैसा मिलना था वो भी उन्हें नहीं मिला है| शौचालय 1 साल से अधूरा पड़ा है जिसके कारण वे शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, उन्होंने इस संबंध में गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें :संपर्क@7647976626, सरपंच@7828989473, सचिव@9399134286.
Posted on: Feb 14, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR PAYMANT RAJURAM POYAM
वातानीतिनो वावा नीतिनो ओ ना नोनी मंतों हे वडायो...गोंडि गीत-
बिगरी पंचायत (पटेलपारा), ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लक्ष्मण पोयाम जी बस्तर की एक बोली गोंडि में गीत सुना रहे हैं:
वातानीतिनो वावा नीतिनो ओ ना नोनी मंतों हे वडायो,वातानीतिनो वावा नीतिनो ओ ना नोनी मंतों हे वडायो नानोली वाट्टे वाड़ाया,सोफाड़ा सोफाड़ा व्या-
मंतों चोपला चोपला वयो, केलाए केलाए ननोली-
नानों नानो केलाया या वलाया वेडा-
नानों नॅनोयो केला चोपला चोपला वयो...
Posted on: Feb 11, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG GONDI LAXMAN POYAM SONG
हमारे गांव में पुलिया की बहुत समस्या हैं बरसात के दिनों में लोग नही जा पाते हैं,कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-कावानार, धुर्वापारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कमलू पोयाम बता रहे हैं उनके गांव में पुलिया की बहुत समस्या हैं, गांव के लोगों आने-जाने में समस्या होती हैं, और बच्चों को स्कूल जाने में बहुत दिक्कत होती हैं समय पर नही जा पाते हैं, वहां 35 घर का जनसंख्या हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7724955094, सरपंच@7748975207, सचिव@7869414917.