गांव के स्कूल में बाउंड्री वाल नहीं हैं पेड़ पौधा लगाने से जानवर आकर नुकशान करतें हैं

ग्राम पंचायत-तिर्थुम, ब्लाक-लोहांडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजेनद्र कुमार पोयाम सरपंच बता रहे हैं उनके गांव से स्कूल में बाउंड्री वाल नहीं बना है बच्चों को खलने में बहुत दिक्कत होती है| स्कूल में पेड़ पौधा लगाने से जानवर आकर नुकशान करतें हैं| वहाँ 50 बच्चें लोग पढाई करते हैं, इसलिए लिए उन्होनें जनपद पंचायत में शिकायत किये हैं परन्तु अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिये गये नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@7828989473, बस्तर सीईओ@9406016762, जिला कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Aug 07, 2022. Tags: BASTAR BAUNDR CG PROBLEM RAJENDRAKUMAR POYAM TIRTHUM WALL

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download