गाँव के स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं होने से बच्चों को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, कृपया

ग्राम-चीतापुर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) उदेश कुमार कश्यप जी बता रहे हैं, इनके गाँव के स्कूल में बाउंड्री वाल नहीं बना है| बाउंड्री वाल बना है,लेकिन अधुरा बना है| जिसके कारण बच्चों को बहुत परेशानी होती है| उनका कहना है की स्कूल में बाउंड्री वाल बनना चाहिए| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@7974104633, सचिव@9479095347, संपर्क नंबर@7646983669.

Posted on: Jul 18, 2022. Tags: BASTAR BAUNDRI WALL CG DARBHA PROBLEM

आंगन वाडी और प्राथमिक पाठशाला में बौन्ड्री नहीं है, कृपया मदद करें

ग्राम पंचायत-डीलमिली,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पुराण पत्र बता रहे है की उनके गाँव में आंगनबाडी और प्राथमिक शाला स्कूल बना है लेकिन उसके चारो तरह दीवाल कि बौंडरी नहीं बना हैं बच्चे हर वक्त खेलते खुदते सड़क के ऊपर आते है तो बच्चो के साथ दुर्घटना होने का संभावना होता है,ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाडी और प्राथमिक शाला स्कूल के चारो तरह दीवाल बना दिया जाये तो उन बच्चो के साथ दुर्घटना से दुर हो सकता है| इसके लिए बार बार आवेदन कर रहे है पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है,इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है दिया गया नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने कि मदद करे सचिव@9406228766 शिक्षाअधिकारी@9340557789.

Posted on: Jun 11, 2022. Tags: BASTAR BAUNDARY CG DARBHA PROBLEM WALL

बाउंड्री वाल नहीं होने के कारण बच्चों को बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-तिर्थुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजेंद्र बता रहे हैं बाउंड्री वाल की समस्या है स्कूल में नहीं बना है| बच्चों को खलते समय डर बना रहता है, रोड किनारे ग्राउंड है| इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7828984973.

Posted on: Jun 09, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BOUNDARY WALL CG PROBLEM RAJENDRA TIRTHUM

बाउंड्री वाल के लिये कई बार आवेदन किया, कोई सुनवाई नहीं होती हैं...कृपया मदद करे-

ग्राम पंचायत-धुन नंबर02 भानु पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनकूराम पोयाम बता रहे हैं कि उनके गांव के स्कूल में बाऊंड्री वाल की समस्या है, बाऊंड्री वाल नहीं होने से बच्चे सड़क में खेलते हैं और पौधे लगाते हैं तो पशु खा जाते हैं, इसलिये उन्होंने अपनी बात को ग्राम पंचायत और ग्राम सुराज में रखा लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@977025457, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694.

Posted on: Jun 08, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BOUNDARY WALL CG GUHAR MANKURAM POYAM

गाँव के स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं बना है, बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-पर्लमेटा, (पाकालूपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कहरूराम मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव के स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं बना है| बच्चों के खलने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| और पेड़ पौधा लगाने में जानवर नुकशान कर देता है| इसके लिए उन्होंने अधिकारीयों के पास शिकायत किये हैं परन्तु अभी तक कोई काम नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गए नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9691578807, सरपंच@7587753963, CEO@9406016762.

Posted on: Jan 10, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BOUNDARY WALL CG KAHARURAM MUCHAKI PARLMETA PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download