हम 24 लोग 8 दिन से एक स्कूल में क्वारनटाइन में हैं, लेकिन खाने की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है...

ग्राम-बोसड, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विनोद कुमार मिश्रा बता रहे है कि वे लॉकडाउन में फंसे थे और किसी तरह से वे लोग अपने गाँव पहुँच गए है | 24 लोग है उनको बोसड स्कूल में क्वारनटाइन में रखा गया है लेकिन वहां पर खाने पीने की कोई सुविधा नहीं हो रही है, पिछले 8 दिन में उनके परिवार वालों ने जो राशन दिया है उससे भोजन बना है अब वह ख़तम हो गया है | उनका कहना कि राशन उन लोगो को सरकार के द्वारा दिया जाए | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें : खाद्य अधिकारी@7224893193, CEO.@9407803480. संपर्क नम्बर@9825886722. (168462)

Posted on: May 29, 2020. Tags: CORONA PROBLEM REWA MP SONG VICTIMS REGISTER VINOD KUMAR MISHRA

दिल्ली में फंसे 9 परिवारो के पास भोजन की समस्या है, मकान का किराया देने को पैसा नहीं है...

नत्थूपुरा, पोस्ट-बुरारी, पिनकोड, 110084, दिल्ली से बिनोद कुमार मिश्रा बता रहे हैं वे लॉकडाउन में आंख से नहीं देख सकते हैं, सभी को राशन की समस्या है, मकान का किराया देना है, गैस भराने की समस्या है, लेकिन काम नहीं होने के कारण सारा काम बंद है, परिवार के पालन पोषण की समस्या हो रही है, जहाँ वे रहते हैं वहां पर 9 परिवार, 30 जनसँख्या है, सभी परेशानियों से गुजर रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर खाने और मकान किराये की समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7289900895. (167309)

Posted on: May 14, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DELHI MISHRA SONG VICTIMS REGISTER VINOD KUMAR

रिपेरिंग के लिए पैसा आया हुआ है प्राथमिक विद्यालय की स्थिति जर्जर है अधिकारी सुनते नही... कृपया म

ग्राम-बोदापारा, जनपदपंचायत-बतौली, जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) से विनोद कुमार शर्मा बता रहे हैं कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय , बोदापारा की स्थिति बहुत जर्जर है, उसके रिपेरिंग के लिए पैसा आया हुआ है| लेकिन आज तक रिपेरिंग नही हुआ और किराए का मकान लेकर उसमे कक्षाएं चलाई जा रही हैं| उनके साथ पंचायत शिक्षक प्रमोदजी, श्यामबतीजी हैं, जो बता रहे हैं कि स्कूल काम अधूरा है और जो पुराना जो जर-जर स्कूल हैं उसका मरम्मत नहीं हो पाया हैं| 6 साल से किराये के मकान में पढ़ा रहे हैं, बच्चो की दर्ज संख्या 32 हैं| और वहां पर लाईट की भी कोई व्यवस्था नहीं हैं| तो ये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कार रहे हैं की दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या को समाधान करने में मदद करें:प्रधान अध्यापक@9407752377, प्रमोद सिंह सहायक शिक्षक@9753698120, श्याम्पति जी साहयक शिक्षिका @8435073804.कलेक्टर@9406100100.

Posted on: Jan 27, 2019. Tags: CG KUMAR SARGUJA SONG VICTIMS REGISTER VINOD

राशनकार्ड नही होने से मुझे सरकारी चावल नहीं मिल पा रहा और सरकारी योजनाओं का लाभ भी...

ग्राम पंचायत-बढ़वार, नवापारा, विकासखण्ड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से विनोद कुमार बता रहे है कि उनका राशनकार्ड नहीं है, राशनकार्ड बनवाने के लिए कई बार सरपंच सचिव को बोल चुके है लेकिन वह टालते रहते है. बोलते है बन जायेगा लेकिन अभी तक नहीं बनाया। राशनकार्ड नही होने से सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा| राशन का चावल भी नही मिलता है, जबकि पहले नाम सम्मिलित था लेकिन शादी के बाद से अभी राशनकार्ड में नाम नहीं है. इसीलिए सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है कि राशनकार्ड बनवाने में मदद करे. कृपया इन नम्बरों पर फोन का दबाव बनाए:सरपंच@7773837136, सचिव@9754812947, सी.ई.ओं@9165689001, एस.डी.एम@9165493212. कुमार@7617351070.

Posted on: Apr 04, 2018. Tags: SONG VICTIMS REGISTER VINOD KUMAR

होली की दुनिया, बड़ी निराली...होली कविता -

ग्राम-झांझर, पंचायत-बाखिल, तहसील-कोटड़ा, जिला-उदयपुर, (राजस्थान) से विनोद कुमार होली पर एक कविता सुना रहे हैं:
होली की दुनिया, बड़ी निराली-
लोग डालते कई रंग निराले-
कोई पिला डाले,कोई लाल डाले-
हरा डाले कोई केसरी डाले-
हर कोई बस गुलाल का रंग डाले-
कोई समझे रंग का महत्व-
कोई समझे होली का महत्व-
पर हम न समझे होली का रंग-
सोच रहे होंगे क्यों न समझे-
हम बताते है क्यों न समझे-
होली का रंग शाम उतारोगे-
रंग लगायो कुछ ऐसा लगायो-
बदले समाज की सोच को-
होली खेलो विचारो की खेलो-
होली की दुनिया, बड़ी निराली-
लोग डालते कई रंग निराले...

Posted on: Mar 15, 2017. Tags: SONG VICTIMS REGISTER VINOD KUMAR RAJASTHAN

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download