पीड़ितों का रजिस्टर: ,सरकारी योजना का लाभ दिलाने में मदद करे

ग्राम पंचायत मुरगंडा, ब्लाक उसुर, जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ से सोहन कचलम, पिता लछूलू कचलम बता रहे हैं उनके बड़े भाई वेंकट कचलम जी को 2010 में नक्सलियों ने पकड़ कर जान से मार दिए। घटना के बाद 30000 आर्थिक सहायता मिला था। और सरकार से उनका मांग है कि जो भी नक्सल पीड़ित परिवारों को शासन से योजनाएं हैं सभी को मिलना चाहिए। उसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए सीजीनेट के साथियों से भी मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात करके नक्सल पीड़ित है उन्हें सरकार से योजना का लाभ मिलना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@82348 26635

Posted on: Feb 01, 2023. Tags: BIJAPUR CG MOAIST VICTIM USUR VICTIM RAJISTAR

पीड़ितों का रजिस्टर;आर्थिक मदद चाहिए :

ग्राम पंचायत मंकेली, ब्लाक उसुर, जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ से सुमित्रा पिता बुधराम बता रहे हैं उनके पिता जी को 2013 में उनके पिता जी ने राशन लेने के लिए दुकान गए हुए थे उसी समय नक्सलियों ने हत्या कर दिया । मार के डर से लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर बीजापुर भागकर रहने के लिए आ गए। अभी तक उन्हें सरकार से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिला है। इसके लिए आवेदन किए हैं लेकिन अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है। उनका कहना हैं की सरकार से योजना मिलता हैं वह हमे मिलना चाहिए। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर नौकरी और आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें । नंबर@6260358585.

Posted on: Feb 01, 2023. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED JOP MOAIST VICTIM USUR VICTIM RAJISTAR

पीड़ितों का रजिस्टर: रहने के लिए घर चाहिए

ग्राम पंचायत पदेडा, ब्लाक उसुर, जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ से योगेश्वरी पति वेंकटराव बता रहे हैं 2006 में उनके पति को नक्सलियों से मार दिए। मार के डर से लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर बीजापुर (छत्तीसगढ़) में भागकर रहने के लिए आ गए। आने के बाद उन्हें एक लाख रुपए मिला और सरकारी नौकरी मिला है। लेकिन सरकार के तरफ से उन्हें मकान नहीं मिला घर के लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक नहीं मिला है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात कर के घर दिलाने में मदद करें।संपर्क नंबर;9406100354

Posted on: Feb 01, 2023. Tags: BIJAPIR CG DISPLACED HOUSE MOAIST VICTIM USUR VICTIM RAJISTAR

पीड़ितों का रजिस्टर: जमीन का पट्टा चाहिये

ग्राम पंचायत तोयनार, ब्लाक+जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से धनीराम सलाम पिता पुनऊराम सलाम बता रहे हैं कि उन्हें नक्सलियों ने पकड़ कर मारने के लिए ले कर गए थे फिर वे छुपकर भाग कर घर वापस आ गए । मार के डर से लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर नारायणपुर भागकर रहने के लिए आ गए। सरकार के तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता 15000 मिला था। उन्हें सरकार से जमीन भी मिला हैं उनका पट्टा नहीं मिला है। और अभी पुराना गांव भी नहीं जा पा रहे हैं वहां अभी तक कैंप भी नहीं लगा है, अभी भी नक्सली का डर है। सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात कर के पट्टा दिलाने में मदद करें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9770938097.

Posted on: Feb 01, 2023. Tags: CG DISPLACED LAND MOAIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIM RAJISTAR

पीड़ितों का रजिस्टर:रहने के लिए घर चाहिए

ग्राम पंचायत कोहकामेटा, ब्लाक ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से सुखलाल कवासी पिता आयतु कवासी बता रहे हैं 2012 में नक्सलियों के मार के डर से अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर नारायणपुर भागकर रहने के लिए आ गए। सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता 30000 मिला है। अभी पुराना गांव में आना जान करते हैं अभी कैंप लगा हैं तब से नक्सली का डर कम है। वे लोग 7 परिवार है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर रामसाय कवासी@7587219971.

Posted on: Feb 01, 2023. Tags: CG DISPLACED MOAIST VICTIM NARAYANPUR ORCHHA VICTIM RAJISTAR

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download