3 दिन से ट्रांसफार्मर ख़राब है, अधिकारी ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-मडमडा, थाना-पांडा तरई, विकासखण्ड-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामभजन झारिया बता रहे हैं| उनके गाँव में बिजली ट्रांसफर्मर 3 दिन से ख़राब है समस्या की जानकारी बिजली विभाग में दी जा चुकी है| लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है| गाँव में बिजली नहीं होने से लोगो को दिक्कते हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबर पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : JE@9425228410. संपर्क नंबर@9685784766.

Posted on: Jul 25, 2019. Tags: CG KABIRDHAM OK PROBLEM RAMBHAJAN JHARIYA SONG VICTIMS REGISTER

गाँव में आधार कार्ड नहीं बनता दूर दूसरे गाँव जाना पड़ता है...मदद की अपील-

ग्राम-मडमडा, थाना-पांडातरई, तहसील-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामभजन झारिया बता रहे हैं| इस समय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है| नवीनीकरण कराने वाले परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड होना आवश्यक है| वह छोटा बच्चा हो या बड़ा बुजुर्ग सभी के लिये अनिवार्य है| इस संबंध में तिरसिया बाई से चर्चा कर रहे हैं| तिरसिया बाई ग्राम बांगड़, पंचायत-सेंदुरखार की निवासी हैं| जो अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिये आयी हैं| उनका गाँव मडमाडा से काफ़ी दूर है| गाँव से और भी लोग आधार कार्ड के लिये आये| लोगो को वहां तक आने में दिक्कत होती है| छोटे बच्चो लेकर आना पड़ता है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि गाँव में आधार कार्ड बनाने की सुविधा कराने में मदद करें : कलेक्टर@9479118118. संपर्क नंबर@9685784766.

Posted on: Jul 19, 2019. Tags: CG KABIRDHAM PROBLEM RAMBHAJAN JHARIYA SONG VICTIMS REGISTER

मौसम के उतार चढ़ाव और बिजली कटवाती से परेशान हैं किसान-

ग्राम-मडमाडा, थाना-पांडातरई, तहसील-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से राम भजन झरिया बता रहे हैं | अभी मानसून का समय चल रहा है| सभी जगह धान बोवाई और रोपाई का काम चल रहा है| लेकिन मौसम के उतार चढ़ाव के कारण किसान परेशान गाँव में बिजली 2 – 3 घंटे रहती है| गाँव लोगो के पास ट्यूबेल होने के बाद भी सिंचाई नहीं कर पाते हैं है| बारिश होगी तभी अच्छे फसल हो सकते हैं| दूसरा यदि गाँव में बिजली कटवाती कम हो जाये, समय पर लाईट रहे तो किसान सिंचाई और रोपाई का काम कर सकता है| राम भजन झरिया@9685784766.

Posted on: Jul 18, 2019. Tags: CG KABIRDHAM RAMBHAJAN JHARIYA SONG STORY VICTIMS REGISTER

अधिकारियों के पास जाँच के लिये आवेदन देते हैं, कारवाही नहीं होती...मदद की अपील-

ग्राम-मडमडा, थाना-पांडातरई, तहसील-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से राम भजन झारिया, राधेलाल जायसवाल से चर्चा कर रहे हैं| वे बता रहे हैं| अपने गाँव के सरपंच कार्यो की जाँच के संबंध में अधिकारियों के पास आवेदन कर रहे हैं| अधिकारी जांच के लिये जाते हैं| लेकिन उसका रिपोर्ट नहीं मिलता है| कोई जानकारी नहीं दिया जा रहा है| वे अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर जाँच कराने में मदद करें : कलेक्टर@9479118118. संपर्क नंबर@9685784766.

Posted on: Jul 17, 2019. Tags: CG KABIRDHAM PROBLEM RAMBHAJAN JHARIYA SONG VICTIMS REGISTER

हमने वृद्धावस्था पेंशन के लिये आवेदन किया है लेकिन एक बार भी पेंशन नहीं मिला...मदद की अपील-

ग्राम-धुमाडांड, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामभजन, रामसाय और रामखेलावन बता रहे हैं, उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, उम्र 60 से ऊपर हो चुकी है आवेदन भरे गए हैं लेकिन अभी तक एक बार भी पेंशन नहीं मिला इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर पेंशन दिलाने में मदद करें : सचिव@9753116487, सरपंच@8959499879. संपर्क नंबर राजेंद्र प्रसाद@6268221970.

Posted on: Sep 27, 2018. Tags: AGE CG OLD PROBLEM RAMBHAJAN SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download