Impact: Our hand pump got repaired after report on CGnet Swara, Thanks...

ग्राम पंचायत-कोनीकला, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से ब्रजेश कुमार बता रहे हैं, उनके गांव के वार्ड क्रमांक 2 मे 6 माह से हैण्डपंप खराब पड़ा था, जिससे लोगो को पानी की भारी समस्या हो रही थी, लगभग 30 परिवार इस समस्या से पीड़ित थे, गांव में लगभग 600 की जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियो के पास कई कई बार आवेदन किया था , लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही थी, तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकार्ड किया जिसके बाद उनकी पानी की समस्या अब हल हो चुकी है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं, जिनकी मदद से उनकी समस्या हल हो गई है : ब्रजेश कुमार@9404930031.

Posted on: Sep 20, 2018. Tags: BRAJESH KUMAR HANDPUMP IMPACT MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

3 महीने से हैंडपंप खराब, कुएं का पानी पीकर बीमार पड़ रहे, आवेदन से कोई काम नही हो रहा है...

ग्राम-अंजनी, पंचायत-गोरगी, पोस्ट-जजावल, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से राजेश कुमार, हरिवंश लाल आयाम और सिलोचन बता रहे हैं उनके गांव के वार्ड क्रमांक 15 में 3 महीने से हैंडपंप खराब है, वे लोग कुएं का पानी पीते है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव, सरपंच और जनपद में आवेदन दिया, अधिकारी बोलते है, बन जायेगा लेकिन इस पर कोई काम नही हो रहा है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करें :
सरपंच@9111234215 सचिव@7697733755, CEO@9977407988, PHE@7697747447. राजेश कुमार@7354604517.

Posted on: Jul 30, 2018. Tags: KANHAIYALAL KEWAT RAJESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

Impact: We got electricity in our village after reporting on CGnet Swara, thanks...

ग्राम-वीरपुर, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यपदेश) से राजेश कुमार वर्मा बता रहे हैं कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 1 में बिजली की समस्या थी. उनके वार्ड में 100 मकान है जनसँख्या लगभग 250 है वहां बहुत पहले से ही बिजली नही लगी थी जिससे कई तरह की परेशानी हो रही थी | कई बार सरपंच,सचिव और J.E. को शिकायत भी किये थे फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे थे | तो उन्होंने सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड किया और उसके बाद उनके गाँव में बिजली लग गई अब वहां के सभी ग्रामीण खुश हैं| इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो और विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं | राजेश कुमार वर्मा@9522680453.

Posted on: Jun 03, 2018. Tags: ELECTRICITY RAJESH KUMAR VARMA SONG VICTIMS REGISTER

हमारा हैंडपंप 6 महीने से खराब है, दो किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं, कोई ध्यान नहीं देता...

ग्राम-पड़री, तहसील-सिरमोर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश प्रसाद यादव बता रहे रहे है, गाँव के वार्ड 19 में एक हैंडपंप है, पिछले 6 माह से ख़राब है, परन्तु शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नही दे रहा है, C.M.हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज़ करवाई (5359910) है. लेकिन उसका भी कोई प्रभाव नही हुआ, अभी गाँव से 2 किलोमीटर दूर कुआं से पानी ला रहे है. सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया हैंडपंप बनवाने में मदद करे. C.E.O@9300034235, उपयंत्री ,P.H.E@ 8269458319, सहयंत्री@9425147660, कलेक्टर@9977742118. रमेश प्रसाद यादव@7581013471.

Posted on: May 27, 2018. Tags: BRAJESH KUMAR YADAV SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got electricity in our part of village after CGnet Swara report, thanks...

ग्राम-वीरपुर, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राजेश कुमार वर्मा बता रहे है कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 1 में जब से गाँव बसा था तब से बिजली नहीं लगी थी उसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग में 3-4 बार आवेदन भी दिए थे फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे थे और वे लोग परेशान थे तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किया और रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनके गाँव में जनवरी 2018 में बिजली लग गई है और गाँव के लोग खुश है| इसलिए वे सीजीनेट के सभी सांथियो को धन्यवाद दे रहे हैं, जिन्होंने उनकी समस्या को हल करने में मदद किये | सरला श्रीवास@9479003197.

Posted on: Apr 16, 2018. Tags: ELECTRICITY RAJESH KUMAR VERMA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download