गाँव मेरा प्यारा है वह तो बड़ा दुलारा है...कविता -

राजेश कुमार खूटे, ग्राम-बडतुंगा, पोस्ट-देवघटा, विकासखंड-डबरा, जिला-जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़) से एक कविता सुना रहे है:
गाँव मेरा प्यारा है वह तो बड़ा दुलारा है-
एक कच्ची मकान है दिखते सब समान है-
खेतो में वह किसान है गाते मीठे गान है-
सदा खान पान है शादी में निशान है-
हम बच्चो की टोली है आपस में हमजोली है-
माँ बाप का दुलार है भाई बहनों का प्यार है...

Posted on: Jan 26, 2018. Tags: RAJESH KUMAR KHUTE SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव के स्कूल में बाउन्ड्री वाल नहीं है, सामने गड्ढा है वहां पर बच्चो के गिरने का डर है...

ग्राम-कोड़ाखुर्री, ब्लाक-दुर्गकोंदल, जिला-कांकेर उत्तर बस्तर,(छ.ग.) से सदस्य कुमार तुलावी, राजेश कुमार, लोमस कुमार बता रहे हैं कि उनके गाँव के स्कूल में बाउंड्रीवाल नही बना है सामने गड्ढा है बच्चों को गिरने का डर है स्कूल के अन्दर मवेशी आते हैं जिससे स्कूल की स्थिति बेहाल होती जा रही है इसके लिए उन्होंने कई बार पंचायत,और ब्लाक में आवेदन भी दिए हैं पर आज तक कोई सुनवाई नही हो पा रहा है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात करके बाउन्ड्रीवाल बनवाने में मदद करें: सरपंच@9479166234, C.E.O@7587054500. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@7646979826.

Posted on: Jan 23, 2018. Tags: SADAYS KUMAR RAJESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

इंसान ही ईश्वर है ईश्वर भी इंसान है...कविता -

ग्राम-बडतुंगा, पोस्ट-देवघटा, ब्लाक-डभरा, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से राजेश कुमार खोटे जीवन दर्शन पर एक कविता सुना रहे हैं :
इंसान ही ईश्वर है ईश्वर भी इंसान है – खूब मेहनत करो पाने के लिए उस मुकाम को – अब तक जी रहे थे बंदिसो में खुल कर जीने से अंजान हो – भला करो दूसरो की खुद ही भला कहलावगे – जिस काम में खुसी आये बुरा नही कहलाते हैं – अच्छे अच्छे देखे सपने देखे खुशियों की बहार हमने...

Posted on: Nov 23, 2017. Tags: RAJESH KUMAR KHOTE SONG VICTIMS REGISTER

औरते उठी नहीं तो जुल्म बढ़ता जायेगा...जागरूकता गीत -

ग्राम-बनियाबंध, पंचायत-जुलाहडीहा, प्रखंड-हंटरगंज, जिला-चतरा (झारखण्ड) से ममता कुमारी, सुषमा भारती, खुशबु कुमारी है जो एक गीत सुना रहे है:
औरते उठी नहीं तो जुल्म बढ़ता जायेगा-
जुल्म करने वाला सीना जोर बनता जायेगा-
देख इन महिलाओ को जो आ गए है सामने-
इनके संग मिल जाओ तो सैलाब तक न पायेगा-
दिल में जो डर का किला है तोड़ दो अन्दर से तुम-
एक ही दक्के में अपने आप यह रह जायेगा-
औरते उठी नहीं तो जुल्म बढ़ता जायेगा...

Posted on: Oct 30, 2017. Tags: RAJESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

कोई यहाँ भूखे मर जाए कोई मौज उड़ाए, बता क्या हो रहा है...जागरूकता गीत

चतरा (झारखंड) से गाँव के बच्चे संतोष कुमार और दिनेश कुमार एक जागरूकता गीत सुना रहे हैं:
कोई यहाँ भूखे मर जाए कोई मौज उड़ाए बता क्या हो रहा है-
वो बोले साथिया जल्दी मिटा दे इस आमिर को-
कास कि कुदरत होस में आये ये अंधेरा मिटाय-
फूटा किसी को खाय दूध मलाई सोये खाट पर-
बच्चा किसी को रोये सोये पड़ी है ये खाट पर-
खेतो में हम फसल उगाएं उसे न खा पाए बता तो क्या हो गया है....

Posted on: Oct 30, 2017. Tags: RAJESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download