लाज बचाओ कृष्ण मुरारी...भजन-

ग्राम-तमनार , जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) राजेंद्र गुप्ता एक भजन सुना रहे हैं ” |जिसका बोल है | लाज बचाओ कृष्ण मुरारी तुम बिन और न दूजा कोई ” | अपने गीत संगीत कहानी कविता रिकार्ड करने के लिये दिये नंबर 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं | (AR)

Posted on: Jun 17, 2021. Tags: BHAJAN SONG CG RAIGARH RAJENDRA GUPTA

हम सुधर जायेंगे तो...कविता-

ग्राम-तमनार , जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल पड़ियारी एक कविता सुना रहे है :
न कौओ की काओं काओं-
न कोयल की कुकने की आवाज-
निर्जन सी लगती है सारा गाँव शहर-
बन उपवन में बसंत बहार नही-
पतझड़ आने से पहले चमन उजड़ गया...(AR)

Posted on: Jun 17, 2021. Tags: CG KANHAIYALAL PADIYARI POEM RAIGARH

मेरा उम्र हुआ पचपन का चाल चलन बचपन का...कविता-

ग्राम-तमनार , जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से राजेन्द्र गुप्ता एक कविता सुना रहे हैं , जिसका शीर्षक है ”| मेरा उम्र हुआ पचपन का चाल चलन बचपन का ” | अपने गीत कहानी कविता रिकार्ड करने के लिये दिये नंबर 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते है |

Posted on: Jun 14, 2021. Tags: CG POEM RAIGARH RAJENDRA GUPTA

न मै हिन्दू न मै मुसलमान मेरा देश...कविता-

ग्राम-तमनार , जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल पड़ियारी एक कविता सुना रहे हैं:
न मै हिन्दू न मै मुसलमान मेरा देश-
मुझको प्यारा मेरा देश महान-
जो हिन्दू मुस्लिम माने वो-
सबसे बड़ा बेईमान वो छोड़-
क्यूँ नही जाता ये देश जहाँ-
न मै हिन्दू न मै मुसलमान मेरा देश...(AR)

Posted on: Jun 14, 2021. Tags: CG KANHAIYALAL PADIYARI POEM RAIGARH

पंख पसारे नील गगन में उड़ चले विविध पक्षी...कविता-

ग्राम-तमनार , जिला_रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल पड़ियारी एक कविता सुना रहे हैं:
पंख पसारे नील गगन में उड़ चले विविध पक्षी-
अपना घोसला छोड़ कर दाना चुनका भक्षी-
फल बीज खाते हैं अपना जो मन आता-
कोड़े मकोड़े भी खा जाते हैं पकड़ में है जो आता-
नही करते तहस नहस किसी के बाग बगीचा-
थोड़ा मोड़ा खा लेतें जी में जो जचा-
दिन भर इधर उधर भटकते सांझ ढले आते अपना घोसला...(AR)

Posted on: Jun 11, 2021. Tags: CG KANHAIYALAL PADIYARI POEM RAIGARH

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download