गाँव में पोल और तार लगे हैं लेकिन 1 साल से बिजली नहीं है...

ग्राम-बिछिहर, पंचायत-घुमन, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से कलावती आदिवासी बता रही हैं कि उनके गाँव में बिजली के पोल लगे हैं लेकिन बिजली नहीं है, ट्रांसफोर्मर नहीं है, 1 साल हो चुके हैं, बिजली न होने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, गाँव में 150 घर हैं, समस्या को लेकर उन्होंने बिजली विभाग और ब्लाक में
आवेदन किया लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिक से अधिक अधिकारियों से बात कर बिजली की समस्या का निराकरण कराने में सहयोग प्रदान करे: संपर्क नंबर@269282430. SDM@9754859545.

Posted on: Feb 10, 2020. Tags: KALAWATI ADIVASI MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER

हैण्डपंप ख़राब होने से 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है...

बउसर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीश गाँव की पानी की समस्या से अवगत करा रहे हैं, गाँव के निवासी उषा और रीता बता रही हैं गाँव में हैण्डपंप ख़राब है जिसके कारण उन्हें पानी की समस्या होती है 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : PHE@7047603066, संपर्क नंबर@7697448583.

Posted on: Feb 10, 2020. Tags: JAGDISH YADAV MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER

आवेदन करने के बाद भी नाम दर्ज नहीं हुआ...

ग्राम-बिछिया, पंचायत-गहुमन, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अशोक कुमार आदिवासी बता रहे हैं वे किसान है उन्होंने 9 किसानो के साथ अपना नाम कंप्यूटर में दर्ज कराने के लिये जवा तहसील में आवेदन किया था लेकिन आज तक नाम दर्ज नहीं हुआ है, जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जो 6000 रुपये मिलना था उन्हें नहीं मिला है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : तहसीलदार@9993474875. संपर्क नंबर@8269282430.

Posted on: Jan 15, 2020. Tags: ASHOK KUMAR MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER

अधिकारी काम के लिये 5000 फ़ीस लिया लेकिन 6 माह से घुमा रहा है...

ग्राम-अतरेला, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से उत्कर्ष कुमार साहू बता रहे हैं, उन्होंने 6 माह पहले अपने कागजात ऑनलाइन कराने के लिये पटवारी मनोज पांडे के पास जमा किये थे जिसके लिये पटवारी द्वारा 5000 हजार रुपये फीस लिया गया है लेकिन काम नहीं हुआ है, कॉल करने पर बात नहीं करते हैं गुमराह कर रहे हैं इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : कलेक्टर@07662241635, पटवारी@6260845883. संपर्क नंबर/ उत्कर्ष साहू@6260316920.

Posted on: Dec 31, 2019. Tags: MP PROBLEM REWA SONG UTKARSH SAHU VICTIMS REGISTER

सड़क सुधार और ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण लगवाने में मदद करें-

ग्राम-सुनहरा, पोस्ट-वीर, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधू सिंह लोधी बता रहे हैं| अतरैला मार्ग पर भारी ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़क टूट चुका है| जिसके कारण लोगो को दिक्कत होती है| लेकिन उस पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर सड़क सुधार कराने और ओवरलोड वहनो पर रोक लगाने में मदद करें : कलेक्टर@7587968200 कमिश्नर@0768554400. संपर्क नंबर@8719095669.

Posted on: Aug 06, 2019. Tags: MP PANNA PROBLEM SADHU SINGH LODHAI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download