टोनढा-टोनढा टोनढा मोदोल लेवा टोनढा...गोंडी विवाह गीत

ग्राम-माचपल्ली, तहसील-पखांजूर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से महगी गावड़े और प्रमिला करंगा एक गोंडी विवाह गीत सुना रहे हैं:
रे रे लोयो रेला रे लोयो रेला-
रे रे लोयो रेला रेला रे रे लोयो रेला-
टोनढा-टोनढा टोनढा मोदोल लेवा टोनढा-
कोरे वायो पुन्गर येलो-
पुन्गर लेवा कायांग-
जाति बाति लेयोर-
जाति बाती लेयोर येलो...

Posted on: Sep 16, 2018. Tags: CG GONDI KANKER MARRIAGE PAKHANJUR RANO WADDE SONG

वनांचल स्वर : पहले के लोग कोदो कुटकी खाकर ज्यादा दिन जीते थे, अब 50 साल भी नहीं जीते है...

ग्राम-जामकुटनी, पंचायत-बेलगाल, तहसील-पखांजूर, जिला कांकेर (छत्तीसगढ़) से सुरजू गोंडी में बता रहे है उनके क्षेत्र में पहले के लोग कोदो (कोहला) मड़या का इस्तेमाल करते थे तो ज्यादा बीमार नहीं पड़ते थे| पहले के लोग 75 साल तक जीते थे लेकिन अभी ऐसा नही है| अभी के लोग तो 50 साल में ही खत्म हो जाते हैं अभी के हर फसल में दवा का इस्तेमाल करते है| दवा वाले को खाने से अभी के लोग बहुत ज्यादा बीमार पड़ते है. पहले के लोग जंगलो में जाकर जंगल से मशरुम, बांस,भाजी आदि सब्जियों को ज्यादातर खाते थे|और उसी के अभी के आदिवासी जो है अपनी बोली भाषा को धीरे-धीरे भूल रहे है क्योंकि अभी थोडा बहुत पढ लिख लेते है तो जैसे 12 वी या कोलेज तो हिंदी, अंग्रेजी ज्यादा बोलने लगते हैं और देवी-देवताओ को भूल जाते है |

Posted on: Sep 11, 2018. Tags: AGRICULTURE AMAR MARAVI CG PAKHANJUR KANKER VANANCHAL SWARA

ओरा पोर पोरा पुंगर...गोंडी हुलकी नृत्य गीत

ग्राम-बेट्यागावं, तहसील-पखांजूर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से नीलाबती वड्डे के साथ कुछ साथी गोंडी हुलकी नृत्य गीत सुना रहे है:
ओरा पोर पोरा पुंगर-
गुडरा पोरों राउड़ रा लेयोरिट-
लेयोर सांडे राऊड तेहट रा लेयोर-
ओरा पोर पोरा पुंगर-
सांडे राऊड तेहट राऊड सांडे तेहट रा लेयोरिट-
एरा पोर ओरा पोर पुंगर रा लेयोरिट...

Posted on: Sep 11, 2018. Tags: CG GONDI HULKI KANKER NEELABATI WADDE PAKHANJUR SONG

नेडुम सिंगार दीपू अले याया ले...गोंडी गीत

ग्राम-पेनकोढो, तहसील-पखांजूर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से गाँव की महिलाएं सिंगयबाई, बुदनीबाई,फगनी बाई और दनायबाई एक गोंडी गीत सुना रही हैं:
नेडुम सिंगार दीपू अले याया ले-
नेडुम सिंगार दीपू अले याया ले-
री री लोयो रीलो रोलो-
अले नडुम सिंगार दीपू अले याया ले-
री री लोयो री री रीलो-
सिंगार दीपने रैकन अले याया ले...

Posted on: Sep 10, 2018. Tags: CG GONDI KANKER KOELIBEDA PAKHANJUR RANO WADDE SONG

तिना नाना नामोर नानो रे...गोंडी गीत

ग्राम-पेनकोड़ो, तहसील-पखांजूर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से धनयबाई, बुदीबाई, फगनीबाई और सिंगयबाई एक गोंडी गीत सुना रहे हैं:
तिना नाना नामोर नानो रे-
नाना नामोर नानो रे-
तिना नाना नामोर नानो रे-
नाना नामोर नानो रे-
जो तालूर भगवान गढ़ ता तालूर-
हे तालूर से पनु जो तालूर से पेनु जो...

Posted on: Sep 09, 2018. Tags: CG GONDI KANKER PAKHANJUR SHIVLAL USENDI SONG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download