Impact : सड़क सुधार होने से आना जाने में सुविधा हो गयी है...

ग्राम-नवलपुर, तहसील-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से राघव प्रसाद निषाद बता रहे हैं कि लहाटगाँव से नवलपुर को आने जाने का मार्ग बहुत ख़राब था, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था, संदेश रिकॉर्ड करने के बाद उस सड़क का सुधार हो चुका है जिससे आना जाना करने में सुविधा होती है इसलिये वे सीजीनेट के सभी मदद करने वाले श्रोताओं और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@917987141951.

Posted on: Mar 04, 2020. Tags: CG IMPACT STORY MUNGELI RAGHAV PRASAD NISHAD SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर: सोराइसिस चर्म रोग के घरेलु उपचार...

ग्राम-जुगानी कलार, ब्लॉक-फरसगाँव (औषद्यालय),जिला-कोण्डागाँव (छत्तीसगढ़) से वैद्य रामप्रसाद निषाद सोराइसिस चर्म विकार के घरेलु उपचार बता रहे हैं यह बीमारी बहुत खतरनाक होता है इसके उपचार हेतु बाउची, स्वर्णक्षीरी, रोहिणा का छाल, अनंत मूल में मिलावें और छोटे-छोटे गोली बनाकर रखें व काढ़ा बनाकर सेवन कर सकते हैं परहेज़- मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, बैंगन, भिंडी, उड़द दाल और नशे से दूर रहें। मरीज को विशेष रूप से देखकर ही दवा दी जाती है कि कितना मात्रा में दवाई लगेगा और अधिक जानकारी के लिए दिए गए नम्बर पर संपर्क करें: सम्पर्क@9165992497

Posted on: Mar 01, 2020. Tags: CG HELTH KONDAGANW NISHAD RAMPRSAD SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर - ट्यूमर रोग के घरेलु उपचार...

ग्राम-जुगानी कलार, ब्लॉक-फरसगाँव (औषद्यालय),जिला-कोण्डागाँव (छत्तीसगढ़) से वैद्य रामप्रसाद निषाद ट्यूमर रोग के घरेलु उपचार बता रहे हैं, यह बीमारी शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है, इसके उपचार हेतु काचनार का छाल, रोहिणा का छाल, दारू हल्दी का चूर्ण, चोप चीन्नी आदि को बराबर मात्रा में मिलावें और छोटे-छोटे गोली बनाकर दिन में तीन बार दो-दो गोली का सेवन करने से ट्यूमर गल-बैठकर ठीक हो जाता है। सर्जरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती,ट्यूमर के मरीज इसका जरूर सेवन करें परहेज़- मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, बैंगन, भिंडी, उड़द दाल और नशे से दूर रहें। मरीज को देखकर विशेष रूप से दवा दी जाती है अधिक जानकारी के लिए दिए गए नम्बर पर संपर्क करें @6265351041.

Posted on: Mar 01, 2020. Tags: CG HELTH KONDAGANW NISHAD SONG VAIDY VICTIMS REGISTER RAMPRSAD

स्वास्थ्य स्वर :नि संतान का घरेलु उपचार-

ग्राम, पोस्ट-जुबानी कलार, विकासखण्ड-फरसगांव, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से राम प्रसाद निषाद नि संतान का घरेलु उपचार बता रहे है, उलड कमल जड़, विनौला जड़, काय फल, छाल, हींग इन सब को कूट पीस कर चने के बराबर गोली बना कर सुबह शाम एक-एक गोली खाली पेट एक महीने खाना है ये गन्दा रक्त को साफ कर देगा इसके बाद,
जब महवारी शुरू हो जाये इसके बाद गोली को नही खाना है उसके बाद शिव लिंगा,पुत्र जीवत इन दोनों को कूट पीस कर पाउडर बना कर सुबह शाम एक-एक चम्मच दूध के साथ पीना है इससे लाभ मिल सकता है,संबंधित विषय पर जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं: संपर्क नंबर@9165992497.

Posted on: Mar 01, 2020. Tags: CG HEALTH KONDAGANW NISHAD RAMPRASAD SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : पर्यावरण को नुकसान न पहुचायें वन संपदा को बचाने में सहयोग करें...

ग्राम, पोस्ट-जुबानी कलार, विकासखण्ड-फरसगांव, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से राम प्रसाद निषाद बता रहे हैं हमें अपने पर्यावरण को बचाये रखने के लिये और स्वच्छ रहने के लिये अपने पर्यावरण से छेड़ छाड़ नहीं करना चाहिये, वनों को बचाने का प्रयास करें, बिना कारण पेड़ो को नहीं काटें, जिससे नुकसान हो, पेड़ काटने से जड़ी बूटी वनस्पति का नुकसान होता है, पत्ते फलो का नुकसान होता है जो जीवन दायनी है, पेड़ काटने से पहले निश्चय करे, एक पेड़ काटने के बदले 5 पेड़ लगाये और सभी को जागरूक करें : संपर्क नंबर@9993763732.

Posted on: Feb 29, 2020. Tags: CG KONDAGAON RAMPRASAD NISHAD SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download