ज्ञान दे दे मोला ओ, ज्ञान दे दे मोला-

धमसुली, जिला-महासमुंद (छत्तीसगढ़) से उमेश निषाद एक गीत सुना रहे हैं:
ज्ञान दे दे मोला ओ, ज्ञान दे दे मोला-
आजा वीणा के बजईया दाई-
शरद ओ ज्ञान दे दे मोला-
तोर कृपा मा साधू संत लिखे हे पुराण-
सुनईया मन ला ज्ञान मिलथे-
पा जाथे भगवान-
तोर हंस के सवारी दाई आजा हो-
ज्ञान दे दे मोला ओ, ज्ञान दे दे मोला...

Posted on: Jun 04, 2022. Tags: BHAKTI SONG UMESH NISHAD

चुटकुला : मै तो चुपचाप सो रहा था-

सीजीनेट श्रोता अखिलेश कुमार निषाद एक चुटकुला सुना रहे हैं, जिसका शीर्षक है,” मै तो चुपचाप सो रहा था ” | अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: May 11, 2021. Tags: AKILESH KUMAR NISHAD CHUTKULA

कोरोना का नाम लेकर व्यापारी कम दाम में किसानो से मक्का खरीद रहे, कृपया उचित मूल्य दिलाएं...

ग्राम-जुगानी कलार, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से वैद्य रामप्रसाद निषाद बता रहे हैं कि वे वैद्य के साथ एक किसान भी हैं | हर वर्ष की तरह इस बार भी मक्का की खेती अच्छे से हुई है, पिछले वर्ष 1800 रुपये क्विंटल के हिसाब से मक्का की बिक्री की गयी थी लेकिन इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 1100 रुपये के हिसाब से व्यापारी मक्का खरीदी कर रहे हैं और ये कोरोना का नाम लेकर किया जा रहा है, इस तरह से किसान से काम दाम में मक्का की खरीदी की जा रही हैं, इस तरह से किसान को घाटा हो रहा है मुझे तीन लाख का घाटा हुआ है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि इस संबंध में सरकार को अवगत कराकर किसानो को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में मदद करें : कलेक्टर@9425598888/8319630000.

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: AGRICULTURE CG CORONA KONDAGAON PROBLEM RAMPRASAD NISHAD SONG VICTIMS REGISTER

मक्के का सरकारी समर्थन मूल्य नहीं, पिछ्ले साल 1800 में बिका था इस साल 1100 में बिक रहा...

ग्राम-जुबानी कलार, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से वैद्य रामप्रसाद निषाद बता रहे हैं कि कोंडागांव जिले में काफी मात्रा में मक्का की खेती है, किसानो के जीवन निर्वाह का ये एक साधन है, पिछले वर्ष 18 सौ रुपये क्विंटल के हिसाब से मक्का बेचा गया था, लेकिन राज्य सरकार मक्का के उपज का समर्थन मूल्य तय नहीं कर रही है, जिला प्रशासन भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण किसान मजबूर होकर व्यापारियों के पास 11 सौ रुपये क्विंटल के हिसाब से अपना उपज बेच रहे हैं, किसानो को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिससे नुकसान उठाना पड़ रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि अधिकारियो तक इस बात को पहुंचाकर समस्या समाधान कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9165992497, 9993763732. कलेक्टर@9425598888 (167887)

Posted on: May 21, 2020. Tags: AGRICULTURE CG KONDAGAOBN MSP PROBLEM RAMPRASAD NISHAD SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : बवासीर बीमारी से बचने के उपाय...

ग्राम-जुबानी कलार, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से वैद्य रामप्रसाद निषाद बवासीर बीमारी से बचने का उपाय बता रहे हैं, बबासीर से बचने के लिये हमेशा पेट को साफ रखें, हरी सब्जी का सेवन करें, ढाबा, होटल का ताला भोजन न करें, इससे पेट ख़राब होता है अपच होता है और बबासीर बीमारी का कारण बनता है, इसलिये स्वच्छ सुपाच्य भोजन करें, पानी का ज्यादा सेवन करें, दही का सेवन करें, स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिये संपर्क कर सकते हैं: संपर्क नंबर@9165992497.

Posted on: Apr 02, 2020. Tags: CG HEALTH KONDAGAON RAMPRASAD NISHAD SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download