पीड़ितों का रजिस्टर: उनके परिवार में 2005 में घटना हुआ था, फिर वे लोग गांव छोड़कर आ गयें...

ग्राम-मदेड, ब्लाक-भोपालपटनम, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से तेजराम पटेल, पत्नी निर्मला पटेल बता रहे हैं, फॉरेस्ट विभाग में नौकरी करतें हैं, गांव में बच्चों को पढाई में दिक्कत हो रही थी, 2005 में बीजापुर भेज दियें थे, फिर सलवा जुडूम के समय उनके उनके पत्नी के भाई को नक्सलीयों ने मार दियें,फिर वे लोग भी गांव छोड़कर आ गयें| अधिक जानकारी के संपर्क नंबर@7587335497. GT

Posted on: May 08, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED KILLED NIRMALA PATEL TEJRAM PATEL VICTIMS RAJISTAR VICTIM MAOIST

मेरा कच्चा मकान गिर गया है रहने को घर नहीं है, छोटे बच्चो को लेकर कहाँ जाऊं, कृपया मदद करें...

ग्राम-नुनारी बहनी दरबार, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अखिलेश कुमारी के साथ निर्मला नानेश्वर बता रही है कि उनकी आवास नहीं आया है रहने के लिए घर नहीं है उनके साथ बच्चे भी है घर गिरा है और उनके पति लॉकडाउन में बाहर से पैदल चलकर आये है, काम धंधा भी नहीं है | इसलिए सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके घर बनवाने में मदद करें : संपर्क@9170547851, C.E.O@9407803480. (170350) NM

Posted on: Jul 16, 2020. Tags: AKHILESH KUMARI HOUSE PROBLEM NIRMALA REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

कुपोषण से बचाने के लिए रेडी टू ईट भोजन के सांथ, विशेष स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने की सुविधा है

जनपद पंचायत-कोयलीबेड़ा, जिला-कांकेर उत्तर बस्तर (छत्तीसगढ़) से माधुरी पेहता, निर्मला निषाद, धनैई पटेल बता रहे हैं, कि वे सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता है, वे कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चो को रेडी टू ईट अर्थात तैयार भोजन जिसमे पोषक तत्व होता है देते हैं, जो बच्चा बहुत ज्यादा कुपोषित होता है, उसे एन आर सी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करते हैं, जहां पर बच्चो का विशेष देख रेख होता है, और जो महिला बच्चे के सांथ होती है उसे रोजी का पैसा भी दिया जाता है, जिससे यदि वो महिला अपना घर चलाने के लिए काम करती है और उसके काम पर न जाने उसका आर्थिक जीवन पर असर होता है तो वो न हो, वे सभी कई सालों से कार्यरत हैं, पहले उनके पास कुपोषित बच्चे थे, लेकिन अभी एक भी कुपोषित बच्चा नही है |

Posted on: Aug 13, 2018. Tags: AMAR MARAVI KANKER CHHATTISGARH NIRMALA NISHAD SONG VICTIMS REGISTER

लंबी सड़क चले आना रे, सबको सलाम कर आना रे...गीत-

जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से निर्मला एक गीत सुना रही हैं:
लंबी सड़क चले आना रे, सबको सलाम कर आना रे-
मम्मी को पापा को दिल से करू नमस्कार-
सर को मेडम को दिल से करू नमस्कार-
लंबी सड़क चले आना रे, सबको सलाम कर आना रे-
मम्मी को पापा को करू नमस्कार-
सर को मेडम को दिल से करू नमस्कार...

Posted on: Jun 21, 2018. Tags: NIRMALA BALRAMPUR SONG VICTIMS REGISTER

हमारे वार्ड में दो महीने से हैण्डपम्प खराब है, शिकायत पर अधिकारी सुनते नहीं, कृपया मदद करें...

ग्राम-झलमला, ब्लाक-मस्तूरी, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से निर्मला साहू के साथ में नागेश्वरी साहू बता रही हैं कि इनके गाँव के वार्ड क्रमांक 10 में एक हैण्डपम्प है वो भी दो महीने से खराब पड़ा है जिसकी शिकायत उन्होने कई बार सम्बंधित विभाग में किया है, वे अपने वार्ड की पंच हैं और ब्लाक भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी भी हैं, उन्होंने जिले में भी अपनी समस्या रखी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई | इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया इन अधिकारियो को फ़ोन कर दबाव बनाये ताकि इनके वार्ड का हैण्डपम्प को सुधारा जा सके |P.H.E अधिकारी@9827900275. निर्मला साहू@8305763128

Posted on: Aug 06, 2017. Tags: NIRMALA SAHU NAGESHWARI SAHU SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download