Impact : संदेश रिकॉर्ड कराने के बाद राशन कार्ड और आधार कार्ड बन गया...

ग्राम पंचायत-बोरंड, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से शत्रुघन नाग बता रहे हैं रसवंती का राशन कार्ड और आधार कार्ड नहीं बना था, जिसके कारण उन्हें दिक्कत हो रही थी, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद उनका राशन कार्ड और आधार कार्ड बन गया है, अब वे सुविधा का लाभ ले पा रही हैं, इसलिये सभी मदद करने वाले श्रोताओं और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर/सरपंच@7879772062.

Posted on: Dec 19, 2019. Tags: CG IMPACT STORY NARAYANPUR SHATRUGHAN NAAG SONG VICTIMS REGISTER

पारा में पानी की समस्या है अधिकारी ध्यान नहीं देते-

ग्राम-पूसागाँव, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से अनीता नाग बता रही हैं कि गांव के स्कूल पारा में पानी की समस्या है, उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पारा में हैण्डपंप लगवाने में मदद करें : सरपंच@ संपर्क नंबर श्यामलाल दुग्गा@7587451472, सुनीता@9406670230. सचिव@9424140993, कलेक्टर@9425263888, CEO@9425263888.

Posted on: Dec 15, 2019. Tags: ANITA NAAG CG NARAYANPUR PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

2015 से सड़क के लिये आवेदन कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है...

ग्राम पंचायत-गौरदंड, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से तुलसीराम नाग बता रहे हैं कि डोंगर से गौरदंड पंचायत तक सडक की समस्या है| जिसे बनवाने के लिये वे 2015 से प्रयास कर रहे हैं, बरसात के दिनों में लोग को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, वाहन नहीं निकल पाते| लेकिन अधिकारी समस्या के निराकरण के लिये कोई कारवाही नहीं कर रहे हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर सड़क बनवाने में मदद करें: सरपंच@7587829467, सचिव@9406361758, मुंसी@9424217945, CEO@9425263888, कलेक्टर@9425205669. संपर्क नंबर/उपसरपंच@9407342099.

Posted on: Dec 10, 2019. Tags: CG NARAYANPUR PROBLEM SONG TULSIRAM NAAG VICTIMS REGISTER

कविता : यह कदम का पेड़ अगर ना होता यमुना तीरे...

ग्राम-रक्क्षा, पोस्ट-फुनगा, थाना-भालुमाड़ा, ब्लाक-जैहतरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से नांगदिव्या जोगी एक कविता सुना रही हैं:
यह कदम का पेड़ अगर ना होता यमुना तीरे-
में भी उसमे बेठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे-
दे देती अभी मुझे बासुरी तुम दो पैसे वाली-
किसी तरह नीचें हो जाती यह कदम की डाली-
तुम्हेँ कुछ नही कहता पर में चुपकें-चुपकें आता-
उस नीची डाली से अम्मा ऊचें पर चढ़ जाता-
वही बैठ बड़े मजे मैं बांसुरी बजाता-
अम्मा-अम्मा स्वर में मैं तुम्हे बुलाता...

Posted on: Nov 06, 2019. Tags: ANUPPUR MP NAAGDIVYA JOGEE SONG VICTIMS REGISTER

Impact : आंगनवाड़ी भवन बन गया, मदद करने वाले श्रोताओं और अधिकारियो को धन्यवाद-

ग्राम-डेगलरास, मरकानारपारा, पंचायत-तुडपारास, जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से जयंती नाग बता रही हैं, उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 8 में आंगनवाड़ी भवन नहीं था, जिसके कारण वे 13 वर्ष से अपने घर में आंगनवाड़ी चलाती थी, इस वजह से काफी दिक्कते आती थी, तब उन्होंने अपनी समस्या को नवंबर 2018 में रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद दिसंबर 2018 में आंगनवाड़ी का काम शुरू हो गया था, और अब काम पूरा होने वाला है, इसलिये मदद करने वाले सभी सीजीनेट साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : भुवनेश्वरी देवी@8889042846.

Posted on: Sep 14, 2019. Tags: CG IMPACT STORY JAYANTI NAAG KONDAGAON SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download