समस्याओं को हल कराने में सहयोग कर रहे विद्यार्थी...

सेंट जेवियर कॉलेज मुंबई से गुनीत कौर बता रही हैं उन्होंने सीजीनेट स्वर ऐप से एक संदेश उठाया था जो मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से किसान सम्मान निधि योजना को लेकर था, जिसमे जयनाथ सिंह योजना अंतर्गत अपना पंजीयन कराने के लिये आवेदन दिये थे लेकिन पंजीयन नहीं हुआ जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है, जयनाथ ने बताया कि उन्होंने आवश्यक दस्तावेज़ अधिकारी को दिये थे, उसके बाद भी काम नहीं हुआ है, इस विषय में सचिव का कहना है उन्हें जानकारी नहीं है पटवारी इसके बारे में बता सकते हैं, पटवारी से संपर्क नहीं हो पाया है जिसके कारण आगे की जानकारी नहीं मिल पायी, इस प्रकार से इस समस्या को हल कराने के लिये एक सराहनीय प्रयास किया गया|

Posted on: Mar 28, 2020. Tags: GUNEET KOUR MH MUMBAI SONG STORY VICTIMS REGISTER

कॉल कर मदद करने की अनोखी पहल...

सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से सारा ठाकुर बता रही हैं कि उन्होंने सीजीनेट से एक समस्या उठाया जो रीवा जिले से है, जिसमे पानी की समस्या को लेकर दिलीप कुमार ने संदेश रिकॉर्ड किया है, उन्होंने पहले संपर्क नंबर पर बात कर समस्या की जानकारी ली, उसके बाद ठेकेदार से संपर्क किया, जिसमे जानकारी मिली कि सुनील गुप्ता को काम शौप दिया गया है, सुनील से बात करने पर उन्होंने ने बताया कि उनका ठेका ख़त्म हो गया है और गाँव में एक हैण्डपंप बनवा दिया गया है और उनके जगह पर त्रिपाठी जी काम कर रहे हैं, बात करने से ये निष्कर्ष निकला कि ये समस्या कोरोना वायरस के ख़त्म होने के बाद हल हो पायेगा, इस तरह से सारा ने समस्या को हल करने के लिये अधिकारियों से संपर्क किया और मदद करने के लिये अपना सहयोग दिया, इस प्रकार आप भी दूसरो की मदद कर सकते हैं|

Posted on: Mar 26, 2020. Tags: MH MUMBAI SARA THAKUR SONG STORY VICTIMS REGISTER

बच्चो ने शुरू किया मोबाईल सत्याग्रह ऐप के माध्यम से लोगो की मदद...

सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से रचिता डाबरे बता रही हैं उन्होंने सीजीनेट स्वर के ऐप मोबाईल सत्याग्रह से एक समस्या को हल कराने के लिये उठाया था, जिसमे झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले से लोगों ने वन विभाग में काम किया था, जिसका मजदूरी का पैसा मजदूरों को नहीं मिला था, इस समस्या के संबंध में रचिता ने संदेश को रिकॉर्ड करने वाले रिपोर्ट से बात की और उनसे वन विभाग के अधिकारी का मोबाईल नंबर लेकर उनसे बात किया, जिससे पता चला उनका ट्रांसफर हो चुका है तब उन्होंने कार्यरत अधिकारी का नंबर लिया और उनसे बात किया अधिकारी बोले मजदूरों को पैसा दे दिया गया है, तब उन्होंने समस्या को समस्या की लिंक अधिकारी को दिया और समस्या को हल कराने में अपना सहयोग दिया, इस तरह से श्रोताओ आप भी समस्याओं को हल कराने में अपना सहयोग दे सकते हैं|

Posted on: Mar 25, 2020. Tags: MH MUMBAI RACHITA DABARE SONG STORY VICTIMS REGISTER

फिर भी मासूम जनता को क्यों करना पड़ रहा है संघर्ष...कविता-

मुंबई से के के गौतम जो मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी हैं| वे मौसम के बारे में बताते हुये| एक कविता सुना रहे हैं:
अंग्रेजो को गवन किये बीते कईएक वर्ष-
फिर भी मासूम जनता को क्यों करना पड़ रहा है संघर्ष-
सपना तो राम राज्य का था, पर राज छिपाये जाते हैं-
बेगुनाह बेखौफ यहाँ, मौताज सताये जाते हैं-
क्या यही राजनीती है, तुम ही करो निश्कर्ष-
फिर भी मासूम जनता को क्यों करना पड़ रहा है संघर्ष...

Posted on: Jul 25, 2019. Tags: KK GAUTAM MUMBAI POEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download