समस्या हल कराने में सफलता मिली, अब गली चौराहों में गंदगी नहीं है...

सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से मोहन राघवन बता रहे हैं कि उन्होंने मोबाईल सत्यग्रह ऐप से एक प्रोब्लम हल कराने के लिये लिया था, जो मध्यप्रदेश राज्य के अनूपपुर जिले जेतहरी तहसील से थी, वहां पर गली चौराहों में गंदगी थी, कूड़ा पड़ा था, जिसे साफ कराने के लिये बबलू राठौर प्रयास कर रहे थे लेकिन काम नहीं होने पर उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था, इस समस्या को लेकर मोहन राघवन ने शिकायत कर्ता बबलू से बात की सारी जानकारी ली उसके बाद अधिकारी से संपर्क किया और पूरा मामला बताया उसके बाद अधिकारी काम कराने का अस्वासन दिये और दूसरे दिन कर्मचारी आकार वहां पर सफाई कर दिये, इस बात की पुष्टि बबलू राठौर द्वारा कर दी गयी है, समस्या हल हो गयी है, इस तरह से मोबाईल सत्याग्रह के माध्यम से और मोहन राघवन के प्रयासों से उन्हें मदद मिली|

Posted on: Apr 14, 2020. Tags: MH MOHAN RAGHVAN MUMBAI SONG STORY VICTIMS REGISTER

स्वच्छता के लिये शौचालय जरूरी है लेकिन अधूरे पड़े शौचालय...

मुंबई से मधुरा राने जो सेंट जेवियर्स कॉलेज की छात्रा हैं वे बता रही हैं कि उन्होंने सीजीनेट से एक संदेश लिया था जो छत्तीसगढ़ राज्य के चेरम गाँव से शौचालय की समस्या को लेकर था, गाँव में कुल 260 शौचालय बनाने थे जिसमे लगभग 80 शौचालय नहीं बने हैं, इस संबंध में राजू सोरी बता रहे हैं गाँव में जो शौचालय बने हैं उनमे दरवाजे नहीं हैं, ढक्कन नहीं लगा है और वेबसाइट पर दो – तीन शौचालय जो पूरा बना है उसी का फोटो डालकर बता दिया गया है कि गाँव में पूरा काम हो चुका है| सचिव बोले दो तीन शौचालय बचा है बाकि पूरा हो गया है, 10 दिन बाद राजू से बात करने पर पता चला कोई काम नहीं हो रहा है, दोबारा सचिव से बात करने पर सचिव गुस्से से बोले इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, उसके बाद राजू से बात हुई और उन्होंने बताया ये समस्या उन्होंने सीधे सीजीनेट में रिकॉर्ड किया है अधिकारी को नहीं बताया तो अब वे सचिव के पास आवेदन करेंगे उसके बाद काम होगा| इस प्रकार से समस्या के निराकरण के लिये एक अच्छा प्रयास किया गय|

Posted on: Apr 08, 2020. Tags: MADHURA RANE MH MUMBAI SONG STORY VICTIMS REGISTER

प्रयास गाँव से जुड़ी समस्याओं को हल कराने की...

मुंबई से अदिती कुलकरनी बता रही हैं कि उन्होंने सीजीनेट स्वर के मोबाईल सत्याग्रह ऐप से एक संदेश उठाया था, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मनिकोंटा पंचायत के पेंदाकुर्ती गाँव से है, राशनकार्ड की समस्या को लेकर है, जिस पर उन्होंने बात किया, बात करने से जानकारी मिली की राशनकार्ड के लिये कई बार आवेदन किया गया है लेकिन काम नहीं हो रहा है, इसके बाद उन्होंने पंचायत में बात किया तब अधिकारियो ने बताया उस वे काम कर रहे हैं, सही जवाब नहीं मिला, कब तक बन जायेगा या कितना दिन लगेगा, उसके बाद कलेक्टर कार्यालय में कॉल किया लेकिन वहां पर भी कुछ जानकारी नहीं मिली, इस प्रकार से उन्होंने समस्या को हल कराने में प्रयास किया और अपना सहयोग दिया|

Posted on: Apr 07, 2020. Tags: ADITI KULKARNI MH MUMBAI SONG STORY VICTIMS REGISTER

आप एक कॉल से किसी की मदद कर सकते हैं...

सेंट जेवियर कॉलेज मुंबई की से जोनसी बता रही हैं उन्होंने सीजीनेट स्वर से एक संदेस उठाया था जिसे हेमराज ठाकुर ने रिकॉर्ड किया था हेमराज ने 2018 में सड़क निर्माण में काम किया था जिसका पैसा उन्हें नहीं मिला है, इस संबंध में ठेकेदार से बात करने पर पता चला कि उनका मेट से कोई संपर्क नहीं है, नेटवर्किंग के जरिये कई लोग सड़क निर्माण में जुड़ जाते हैं, जिनको काम के बारे में जानकारी नहीं होती है हेमराज भी उनमे से एक हैं इसलिये उन्होंने हेमराज को ठेकेदार से सारी बात बताने के बारे में कहा, इतना होने के बाद अगले दिन उन्हें जानकारी मिली की ठेकेदार ने अपनी गलती मानी और हेमराज को काम का पैसा देने को कहा है|

Posted on: Apr 01, 2020. Tags: JONASI MH MUMBAI SONG STORY VICTIMS REGISTER

कॉल कर समस्याओं को हल कराने में मदद...

सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से रेचल वर्गिस बता रही हैं उन्होंने सीजीनेट ऐप से एक संदेश चुना था, जो शाला भवन को लेकर था निवासी शाला भवन के लिये आवेदन कर रहे है लेकिन उसमे काम नहीं हो रहा है, इस संबंध में दसमू नुरेटी जो स्कूल के शिक्षक हैं उन्होंने बताया स्कूल में 20 विद्यार्थी हैं, शिक्षक 2010 से भवन के लिये प्रयास कर रहे हैं, भवन नहीं होने से एक छोटे से कमरे में 5 कक्षा के बच्चो को एक साथ बैठा कर पढ़ाते हैं, इस प्रकार से समस्या अभी भी बनी है उसमे कोई सुधार नहीं हुआ है, इस प्रकार रिचेल ने इस समस्या को हल करने अपना सहयोग दिया है, सीजीनेट सभी श्रोता इस प्रकार से एक कॉल कर समस्या को हल कराने में मदद कर सकते हैं|

Posted on: Mar 29, 2020. Tags: MH MUMBAI RECHAL VARGIS SONG STORY VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download