फल सब्जी दुकानदारों से एक अर्जी है हमारी...कोरोना गीत-

ग्राम-करेला टोला, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से टिकईदास धार एक गीत सुना रहे हैं:
फल सब्जी दुकानदारों से एक अर्जी है हमारी-
दुकान स्थाई हो या लगाने वाला केरी-
ग्राहक को फल सब्जी छूने न देना-
कोरोना के चलते डर लगता है कहना-
ग्राहक जो चाहे खुद ही उन्हें देना-
रुपिया लेना तो सेनेटाईज लगा के लेना-
पता नही कौन सही कौन से बीमारी-
फल सब्जी दुकानदारों से एक अर्जी है हमारी...

Posted on: Apr 23, 2020. Tags: MANDLA MP SONG TIKAIDAS DHAR VICTIMS REGISTER

Impact : बिजली का पोल गिरने से तार टूट गया था, अब ठीक कर दिया गया है...

ग्राम-खुर्सीपार, पंचायत-बांदरबारी, तहसील-बिछिया, ब्लाक-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से त्रिलोक पर्ते बता रहे हैं, तूफान के कारण उनके गाँव में बिजली का पोल गिर गया था जिसके कारण बिजली का तार टूट गया था और गाँव में बिजली की समस्या हो रही थी, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट पर रिकॉर्ड किया था, जिसके दूसरे दिन कर्मचारी आकर ठीक कर दिये हैं, समस्या हल हो चुकी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी सीजीनेट साथियों और बिजली विभाग के अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@9098426768.

Posted on: Apr 11, 2020. Tags: ELECTRICITY IMPACT STORY MANDLA MP SONG TRILOK PARTE VICTIMS REGISTER

बिजली तार 6 दिन से गिरा है विभाग द्वारा कोई कारवाही नहीं हो रही है...

ग्राम-खुर्सीपार, पंचायत-बांदरबारी, ब्लाक-मवई, तहसील-बिछिया, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से त्रिलोक परते बता रहे हैं कि उनके गाँव में तूफान की वजह से बिजली का पोल गिर गया है तार जमीन पर गिरा पड़ा है, बिजली चली गयी है उन्होंने इसके लिये बिजली विभाग में आवेदन किया है लेकिन अभी तक विभाग से कोई कर्मचारी नहीं आया है 6 दिन हो चुके हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : JE@9340450275. संपर्क नंबर@9098426768.

Posted on: Apr 08, 2020. Tags: ELECTRICITY MANDLA MP PROBLEM SONG TRILOK PARTE VICTIMS REGISTER

नेटवर्क नहीं होने से लोगों को समय पर मदद नहीं मिल पाती...

ग्राम-खटोला, तहसील-बिछिया, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से गणेश यादव बता रहे हैं उनके गाँव में नेटवर्क की समस्या है, नेटवर्क नहीं होने से गाँव के लोग किसी भी हेल्पलाइन नंबर से समय पर संपर्क नहीं कर पाते जिसके कारण उन्हें दिक्कत होती है, वे चाहते हैं कि उनके गाँव में मोबाईल नेटवर्क हो जिससे गाँव के लोग शहर से जुड़ सकें, जानकारी प्राप्त कर सकें, जिससे गाँव का विकास हो इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि उनकी आवाज संबंधित अधिकारी तक पहुँचाने में मदद करें, जिससे उनके इलाके में नेटवर्क की समस्या हल हो| गणेश यादव@7440271520.

Posted on: Mar 23, 2020. Tags: CG GANESH YADAV MANDLA MP PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

सेवा जोहारो ओ...गीत-

ग्राम पंचायत-बांदरबारी, खुर्सीपार, तहसील-बिछिया, ब्लाक-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से त्रिलोक पर्ते एक गीत सुना रहे हैं:
तोला जोहारो ओ, तोला जोहारो-
तोला जोहारो ओ-
मोर बावनगढ़ के देवी देवता-
मोर गोंडवाना वासी-
सेवा जोहारो, सेवा जोहारो-
सेवा जोहारो ओ...

Posted on: Mar 22, 2020. Tags: MANDLA MP SONG TRILOK PARTE VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download