हमारें घर के पास नाली हैं नाली का कचड़ा आँगन में भर जाता हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया

जेलवाडा, वार्ड क्रमांक 01 जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से कमला बता रहे हैं उनके घर के पास नाली हैं नाली का कचड़ा आँगन में भर जाता हैं, बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता हैं, घर से निकलने में बहुत दिक्कत होती हैं, इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत में शिकायत किये थे लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ हैं, अधिक जानकारी के लियें संपर्क नंबर@9770936290. GT

Posted on: May 07, 2021. Tags: BIJAPUR CG DRAIN KAMALA PROBLEM

गर्भवती महिलाओं और बच्चो को कुपोषण से बचाने के लिये, पोषण युक्त आहार मिले...

तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से कमलाकांत यादव बता रहे हैं आज लॉकडाउन के कारण सरकार लोगो जो राशन दे रही है, सोसायटी में जो राशन मिल रहा है वो काफी नहीं है, बच्चो को कुपोषण से बचाने के लिये चावल के साथ और जरुरी चीजें उपलब्ध करायी जाये| जिससे बच्चो को कुपोषण से बचाया जा सके और गर्भवती महिलाओं के लिये भी व्यवस्था की जाये| इसलिये सरकार से अपील है कि इस पर कदम उठाये| संपर्क नंबर@9424787024. (165096)

Posted on: Apr 22, 2020. Tags: CORONA PROBLEM KAMALAKANT YADAV MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

पंचायतो में राशन वितरण कराने में मदद करें जिससे कोई भूखा न रहे...

ग्राम पंचायत-अकरेरा, जनपद-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से कमला कांत यादव बता रहे हैं आज देश में लॉक डाउन की तारीख बढ़ाकर 3 मई कर दी गयी है, जो देश हित में हैं, लेकिन गाँव में जो लोग मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं, लेकिन लॉक डाउन के कारण घर में रह रहे हैं, जिसके कारण परिवार को चलाने के लिये जो संसाधन की जरुरत होती है नहीं मिल रही है, पंचायतो में राशन वितरण नहीं हो पा रहा है इसलिये उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है, भोजन नहीं मिल पा रहा है इसलिये वे सीजीनेट के माध्यम से सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जाये, जिससे लॉक डाउन में कोई भूखा प्यासा न रहे| संपर्क नंबर@9424787024. (164872)

Posted on: Apr 14, 2020. Tags: CORONA PROBLEM KAMALA KANT YADAV MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

लॉक डाउन का पालन करें और सुरक्षित रहें...

ग्राम-अतरेला, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से कमला प्रसाद यादव संदेश दे रहे हैं, आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में हम अपने कर्तव्य को निभायें, इस महामारी से बचने के लिये जो लॉक डाउन किया गया है उसका पालन करें, जिले के कलेक्टर महोदय ने सूचना जारी किया है दूध और दवा की दुकान को छोड़कर पूरा लॉक डाउन आज से है, वे सभी को संदेश दे रहे हैं इस महामारी से लड़ने के लिये सभी कंधे से कंधा मिलाकर चलें, सरकार इसके लिये मदद कर रही है अधकारी लगे हैं इसलिये हमारा दायित्व है कि हम इसमे अपना पूरा सहयोग करें|

Posted on: Apr 09, 2020. Tags: AWARENESS CORONA KAMALA PRASAD YADAV MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

गाँव में मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध करायें और जागरूक करें...अपील-

ग्राम पंचायत-अकरेरा, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से कमलाकांत यादव बता रहे हैं आज देश कोरना महामारी से जूझ रहा है, इसको लेकर गाँव में ज्यादा खतरा है उसका कारण यह है कि गाँव में लोगो के पास सेनेटाईजर और मास्क उपलब्ध नहीं है इसलिये वे सरकार से अपील कर रहे हैं कि गाँव में ये सुविधा उपलब्ध करायें और लोगो को जागरूक करे जिससे वे अपनी और दूसरो की सुरक्षा कर सकें : संपर्क नंबर@9424787024.

Posted on: Apr 01, 2020. Tags: APPEAL KAMALAKANT YADAV MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download