34 परिवार है और एक हैंडपंप थी वह भी खराब है

चमरुपारा, बस्तानार पंचायत, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुबती गावड़े जी बता रहे हैं कि इनके गाँव के चमरुपारा मोहल्ले में हैंडपंप की सुविधा नहीं है|एक ही हैंडपंप था अभी यह खराब है |इस गाँव में 34 परिवार निवास करते है|इनका कहना है बरसात में नदी नाला से पानी मिल जाता है परंतु गर्मी में नदी-नाले सूखने से पानी मिलना मुश्किल हो जाता है|इस मोहल्ले में एक और हैंड पंप की जरूरत है ताकि इन्हे पीने का पानी मिल सके|कृपया इस गाँव में पानी क समस्या को दूर करने में इनकी मदद करें|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर सरपंच @6268551127, जिला कलेकटर@8458956694, बस्तानार सीईओ@9406016762 .

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG HANDPUMP PROBLEM SUBATI GAVDE

कोरलपुनगा कोड़ता हे होये दादा रे...गोंडि गीत

ग्राम पंचायत चमरुपारा, ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बामन गावड़े जी व उनके साथियों के द्वारा गीत प्रस्तुत किया जा रहा है:
है तो अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-
कोरलपुनगा कोड़ता हे होये दादा रे,कोरलपुनगा कोड़ता हे होये दादा-
ये भासे सेवा गुइया कोए दादा ले,ये भासे सेवा गुइया कोए दादा ले-
मुठते मुठते कुटतलबा ये दादा ले,मुठते मुठते कुटतलबा ये दादा ले-
किनाडा किंडपा होई दादा ले,किनाडा किंडपा होई दादा ले-
बड़सा मेटा तिहारो होय दादा ले,बड़सा मेटा तिहारो होय दादा ले-
तितल लोए ती ये दादा ले,तितल लोए ती ये दादा ले-
लंता ऊँठा लुनालुए ये दादा ले, लंता ऊँठा लुनालुए ये दादा ले...

Posted on: Feb 05, 2022. Tags: BAMAN GAVDE BASTANAR BASTAR CG CHAMRUPARA GONDI SONG

गैस कनेक्शन नहीं लगा है कृपया मदद करें

ग्राम-बस्तानार, ब्लाक-बस्तानार, जिल-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बमनराम गावड़े उपसरपंच जी गाँव की समस्या बता रहे हैं इनके गाँव में 50 परिवार है और सरकारी योजना के द्वारा मिलने वाला गैस कनेक्शन नहीं लग पाया है|गैस के लिए काही बार अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया है, परंतु अब तक नहीं लगा है|इनका कहना है की गाँव के लोग गैस कनेक्शन न होने के कारण लकड़ी से भोजन पकाते हैं|कृपया गैस कनेक्शन के लाभ लिए इन नंबर पर बात कर समस्या समाधान में मदद करें|संपर्क नंबर@6268551127, जिला पंचायत सीईओ@9004037600, कलेकटर@8458956694, बस्तानार सीईओ@ 9406016762.

Posted on: Jan 16, 2022. Tags: BAMANRAM GAVDE BASTANAR BASTAR CG CONNECTION GAS PROBLEM

हमारे घर में दो सालो से लाईट नहीं हैं बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करे...

ग्राम पंचायत-तिरतुम, (पुजारिपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीगढ़) से मंगलू गावडे बता रहे हैं, उनके पारा में बिजली कि बहुत समस्या हैं, , रात में अँधेरे में रहना पड़ता है, मोबाईल चार्ज नही कर पाते हैं, इसके लियें उन्होंने बिजली ऑफिस में शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक नहीं बना हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके ट्रांसफार्मर बनवाने में मदद करें: मंगलू@7483360043. CO@9406016762.

Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG GAVDE LIGHT MANGLU PROBLEM

पीड़ितों का रजिस्टर : 2007 में उनके गांव में नक्सलियों ने बहुत परेशान करते थे, फिर गांव छोड़कर आना पड़ा...

ग्राम पंचायत-धर्मनार, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से सरिता गावड़े पति फूलसिंह गावड़े बता रहे हैं, 2007 में उनके गांव में नक्सलियों ने बहुत परेशान करते थे फिर वे लोग सलवा जुडूम के समय अपना गांव छोड़कर बीजापुर में घर बना कर रह रहे हैं, वर्तमान में अभी उन्हें कोई परेशानी नही हो रही है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7987102510.

Posted on: Nov 20, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED KILLD MAOIST VICTIM SARITA GAVDE VICTIMS REGISTER 2007

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download