हमारे गांव में बिजली कि समस्या है, लोगों के अँधेरे में रहना पड़ता हैं, कृप्या मदद करे-

ग्राम पंचायत-शंकरपुर, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीतसिंह आयाम बता रहें हैं कि उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या हैं, वहाँ के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता हैं, 100 घर कि बस्ती है, इसके लियें उन्होंने विद्युत विभाग को लिखित में आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक बिजली नहीं लगी हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7354924173, वाड्रफनगर जे.ई@6262047298, रघुनाथनगर जे.ई@7000443606, लाईन मेन@6262045681, ठेकेदार@9669215703.

Posted on: Mar 10, 2022. Tags: BALRAMPUR CG ELECTRICITY JITSINGH AYAM PROBLEM

बिजली लगी करेंट का खतरा बना हुआ है...कृपया मदद करें

ग्राम पचायत-छिंदवाडा, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विरनार हरद्वा बता रहें हैं कि उनके घर से बिजली लगी करेंट का खतरा बना हुआ है, वहाँ वायरिंग करवाने के लिए कई बार उन्होंने बोला लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके समस्या का समाधान करने में मदद करें: संपर्क@6263825936, सरपंच@6267226641सचिव@ 6260032243, कलेक्टर@8458956694,

Posted on: Mar 04, 2022. Tags: BASTAR CG ELECTRICITY LOHANDIGUDA PROBLEM

ट्रासफार्मर से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, कृपया मदद करें-

ग्राम-खैरा, थाना-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से मुन्नूलाल पटेल जी बता रहे हैं इनका ट्रासफार्मर गाँव के दो व्यक्तियों ने 2014 में ले लिया था| अब इस ट्रासफार्मर को इन व्यक्तियों ने अधिकारी को मिलाकर कब्जा कर लिए है| अधिकारी ने इन दो व्यक्तियों को इनके ट्रासफार्मर से कनेक्शन दे दिया गया है| वे नेत्रहीन हैं और उन्हें धमकी देकर ट्रासफार्मर से कनेक्शन ले लिया गया है| इनका कहना है कि कनेक्शन के लिए इनसे कोई अनुमति नहीं ली गई है| इनके पास नल कनेक्शन है वह भी कट गया है| इस ट्रासफार्मर से इनका कनेक्शन भी काट लिया गया है| और इन्हे बिजली बिल पटानी पड़ रही है| इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील की है| संपर्क नंबर @9302987742.

Posted on: Feb 09, 2022. Tags: ELECTRICITY MAIHAR MP PROBLEM SATANA

हमारे गांव में ट्रांसफॉर्मर उड़ जाने के कारण 25 घरों में एक साल से बिजली नहीं है...

आरापारा, ग्राम पंचायत- बड़े काकलूर, ब्लॉक- बस्तानार, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ से लखमो पोयाम बता रहे हैं कि उनके गांव में ट्रांसफॉर्मर उड़ जाने की वजह से 25 घरों में 1 साल से बिजली नहीं है। वे लोग आग जला कर काम चलाते हैं। दिए गए नंबरों में बात कर के इनकी समस्या का समाधान कराने में मदद करें। संपर्क नंबर@ सीईओ- 9406016762, कलेक्टर- 8458956694, सरपंच- 9479019041, सचिव- 9406073934

Posted on: Jan 05, 2022. Tags: BADE KAKLUR BASTANAR BASTAR CG ELECTRICITY LAKHMO POYAM PROBLEM

2 साल से ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब है, आवेदन पर सुनवाई नहीं होती...

ग्राम पंचायत-ऐरमुर, ब्लाक-लोहंडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से ईश्वर बघेल बता रहे हैं, उनके गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिसके कारण गाँव में लाईट नहीं रहता है, लोगो को परेशानी होती है| ये समस्या 2 साल से है| इसके लिये विभाग में कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9479010396, CEO@8889251366, कलेक्टर@9458956694, बिजली विभाग@8718969827.

Posted on: Dec 17, 2021. Tags: CGBASTAR PROBLEM ELECTRICITY ISHWAR BAGHEL LOHANDIGUDA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download