रेड राइस और कोदो कुटकी उगाता हूँ, जैविक खाद का उपयोग करता हूँ, उससे खाने में स्वाद होता है...

ग्राम-छोटेकिलेपाल, ब्लॉक्-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से किसान बुद्धराम मुचाटी बता रहे हैं कि वे कई सालों से खेती का काम कर रहे हैं वे कहते हैं कि जब से होश सम्हाला है खेती करना शुरू किया है उनके पास 12 एकड़ जमीन है जिसमे धान का खेती कम और कोदो, कुटकी, तिली, राहर, उड़द आदि का खेती ज्यादा करते हैं, धान में रेड राइस लगाते हैं और केवल जैविक गोबर खाद का उपयोग करते हैं सरकारी खाद का उपयोग नहीं करते जिससे फसल कम होता है पर खाने में स्वाद और शरीर में फुर्ती रहता है, जिनके पास फसल अधिक होती है वे सरकार को धान बेचते हैं पर वे अपने खाने के लायक ही धान उगाते हैं : सम्पर्क नंबर @9407638531 (171239)  CS

Posted on: May 18, 2021. Tags: AGRICULTURE BASTANAR BASTAR BUDHURAM MUCHATI CG STORY

हम पहले रासायनिक खाद्य डालते थे,अब नहीं डालते, नमी बनी रहती है...

ग्राम-केशवपुर ब्लॉक्-दरभा जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़ )से श्री मोहन नाग खेती के बारे में बता रहे हैं इनके पास लगभग 2 एकड़ जमीन है अभी धान कि खेती करेंगे कुच्छ बीज खरीदकर बोते हैं कुच्छ पुराने बीज बोते है पहले रासायनिक खाद्य डालते थे तो खेत को टाईट कर देता था जिसके कारण अब नहीं डालते अब 2 वर्ष से जैविक खाद्य डालते हैं तो खेत में नमी बनी रहती है इनके परिवार में 5 सदस्य हैं किसानी के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है इसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं: (170025) CS

Posted on: May 17, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA EGRICULTURE MOHAN NAG

कृषि में सब्जी के खेती करने के जानकारी दे रहे हैं...

ग्राम-दुलहरा, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से बाबु लाल नेटी के साथ याग्यवेंद्र पटेल कृषि कार्य (खेती) के बारे में जानकारी दे रहे हैं, वे सभी प्रकार के सब्जी के खेती करते हैं, जिनसे उन्हें लाभ होता है| सब्जी के खेती से वो अपने जीवन यापन करते हैं,| वर्तमान में वे बरबटी के फसल लगाए हुए हैं, जिनसे उन्हें 8-9000प्रति माह कि आमदनी होता है | जिससे वे अपने प्राथमिक खर्चों के साथ घर के काम काज के लिए आसानी से धन राशि प्राप्त हो जाता है| खेती के लिए वे गोबर कि खाद का उपयोग करते हैं, जो बहुत ही लाभदायक होता है| वे सभी साथियों को खेती ठीक तरह से करने का सलाह देते हैं| याग्यवेंद्र पटेल@ 7049457403. (167705) MS

Posted on: Dec 29, 2020. Tags: AGRICULTURE SONG VICTIMS REGISTER

Impact : सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् समस्या का समाधान हो गया...

ग्राम पंचायत -खरगहना, पोस्ट-खुडिया, तहसील-डिंडौरी, जिला-डिंडौरी (मध्यप्रदेश) से सावित्री बाई पति गणेश प्रसाद बता रहे हैं कि उनके पत्नी के नाम में जमीन है लेकिन उन्हें किसान सम्मान निधि योजना का पैसा अब तक नही मिला था वे सम्बधित अधिकारियों के पास कई बार गये थे लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुआ था, तो ये साथी अपना सन्देश सीजीनेट में रिकॉर्ड करवाया और कुछ दिनों बाद उनके समस्या का समाधान हो गया वे सभी मददगार साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क@8959040460.(179158) GT

Posted on: Dec 27, 2020. Tags: AGRICULTURE SONG VICTIMS REGISTER

बस्तर के जंगलो में हर प्रकार की उपयोगी चीजें मिलती है...

ग्राम पंचायत बुरगुम, तहसील-बास्तानार, जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से मुन्ना गाँव के जंगल के बारे में बता रहे है, जंगल का नाम है तुमिढ़ मेट्टा है जंगल में हर प्रकार का उपयोगी लकड़ी मिलती है घर-पर्निचार बनाने के लिए साल, सागौन ,बांस जंगल से लाते है, जंगल को बचाना चाहिए ताकि आने वाले पीढ़ी को काम आएगा जंगल रहने से ही हमें जीवन जीने का अवसर मिलता है लकड़ी ,फल, फुल, पत्ती,औषधि हमें जंगल से ही मिलता है और जंगल में लोमड़ी ,सियार ,भालू जानवर रहते है| (183047)

Posted on: Dec 25, 2020. Tags: AGRICULTURE

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download