जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण बच्चो का आधार कार्ड नहीं बन रहा है...कृपया मदद करें-

ग्राम-अल्लीगुडेम, पंचायत, मंडल-चिंतुर, जिला-अल्लूरी सीताराम राजू (आंध्र प्रदेश) से लक्ष्मण बता रहे हैं, गांव में 25 बच्चे हैं जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, वे लोग छत्तीसगढ़ से आकर अल्लीगुडेम गाँव में रह रहे हैं| जिन बच्चो का जन्म हास्पिटल में नहीं हुआ है, उनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है, जिसके कारण आधार कार्ड नहीं बन रहा है इसलिये साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर आधार कार्ड बनवाने के लिये मदद करें| संपर्क नंबर:9381842305.——————————————————————————————————————Lakshman from Village-Alligudem, Panchayat, Mandal-Chintur, District-Alluri Sitaram Raju (Andhra Pradesh) is telling, there are 25 children in the village whose Aadhar card is not made, they come from Chhattisgarh and are living in Alligudem village. Children who have not been born in the hospital, their birth certificate has not been made, due to which the Aadhar card is not being made, so they are appealing for help from the colleagues to help them to get the Aadhar card made by talking to the officials. Contact Number:9381842305.——————————————————————————————————————గ్రామం-అల్లిగూడెం, పంచాయతీ, మండలం-చింతూరు, జిల్లా-అల్లూరి సీతారాంరాజు (ఆంధ్రప్రదేశ్)కు చెందిన లక్ష్మణ్ మాట్లాడుతూ, గ్రామంలో ఆధార్ కార్డు లేని 25 మంది పిల్లలు ఉన్నారని, వారు ఛత్తీస్‌గఢ్ నుండి వచ్చి అల్లిగూడెం గ్రామంలో నివసిస్తున్నారు. ఆసుపత్రిలో పుట్టని పిల్లలు, వారి జనన ధృవీకరణ పత్రం తయారు చేయబడలేదు, దీని కారణంగా ఆధార్ కార్డు తయారు చేయబడలేదు, కాబట్టి వారు తమతో మాట్లాడి ఆధార్ కార్డును పొందేలా సహకరించాలని వారు విజ్ఞప్తి చేస్తున్నారు. అధికారులు. సంప్రదించాల్సిన నంబర్:9381842305.

Posted on: Nov 05, 2022. Tags: AADHAR ALURSITARAMRAJU AP BULTOO CARD CHINTUR PROBLEM RADIO VALASA

हमारा कास्ट सर्टिफिकेट नहीं बना है, नहीं होने के कारण बहुत परेशानी हो रही है कृपया मदद करें

ग्राम बालीमेला, पंचायत एंगुरपल्ली, मंडल चिंतुर, अलूरसीतारामराजू आंध्र प्रदेश , कवासी जोगा जी बता रहे हैं उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना हैं वे लोग सलवा जुड़ूम के समय छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश में रह रहे हैं। जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण आंध्र प्रदेश के लोग जमीन नहीं दे रहे हैं इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को आवेदन दिए कलेक्टर का कहना है बना देंगे करके बोल रहे हैं लेकिन अभी तक जाति प्रमाण पत्र नहीं मिला है इसलिए सीजी नेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके जाति प्रमाण पत्र बनवाने में मदद करें। सरपंच 9493807871.डीएफओ:8985229252, 9491453281

Posted on: Nov 04, 2022. Tags: AP ASR BULTOO CASTE CERTIFICATE CHINTUR PROBLEM RADIO VALASA

कई सालों से खेती करते आ रहे हैं लेकिन आज तक जमीन का पट्टा नहीं मिला कृपया मदद करें

ग्राम पंचायत बेगा, ब्लाक चिंतूर, जिला ईस्ट गोदावरी, आंध्र प्रदेश से सोडी जयप्रकाश बता रहे हैं। उनका जमीन का पट्टा नहीं बना हैं इसके लिए उन्होंने कई बार सूचना किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसलिए मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें।कलेक्टर नंबर 8398085464, सरपंच नंबर:8500914092, संपर्क नंबर:9491223204.

Posted on: Nov 04, 2022. Tags: ANDHRA BULTOO CHINTUR EAST GODAVARI LAND PRADESH PROBLEM RADIO VALASA

संस्था के माध्यम से सोलर सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, 3 महीने से बंद हैं, कृपया मदद करें

ग्राम सुकालपाडू, पंचायत एडगुरपल्ली, मंडल चिंतुर जिला अलुरसीतारामराजू आंध्र प्रदेश से कवासी सुकया जी बता रहे एसडीएस संस्था है उसके संस्था के माध्यम से सोलर सुविधा उपलब्ध कराई गई थी 3 साल पहले वह भी अभी बंद हो गया है। लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें ताकि गांव के लोगों को सुविधा हो। सरपंच:9493807871. अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर: 9492545301, DEFO 8985252952,

Posted on: Nov 04, 2022. Tags: ALURSITARAMRAJU AP BULTOO CHINTUR LIGHT PROBLEM RADIO VALASA

गांव में फॉरेस्ट विभाग वाले खेती करने नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें

ग्राम बालीमेला, पंचायत एंगुरपल्ली, मंडल चिंतुर, अलूरसीतारामराजू आंध्र प्रदेश से गांव के ग्रामीण बता रहे हैं गांव में 44 45 घर की जनसंख्या है जो कि सलवा जुडूम के समय छत्तीसगढ़ से आए हैं। और गांव में फॉरेस्ट विभाग वाले बहुत परेशान कर रहे हैं। गांव में खेती करने से मना कर रहे हैं और वे लोग का जमीन का पट्टा भी नहीं बना है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें।सरपंच 9493807871.डीएफओ:8985229252, 9491453281. संपर्क नंबर:7587810586.

Posted on: Nov 04, 2022. Tags: ALURSITARAMRAJU AP BULTOO CHINTUR LAND PROBLEM RADIO VALASA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download