कोरोना के डर से मत घबराईये...कविता-

रायपुर (छत्तीसगढ़) से भागीरथी वर्मा कोरोना से बचाव के लिये कविता के माध्यम से सभी जागरूक कर रहे हैं:
कोरोना के डर से मत घबराईये-
मॉल, मूवी, मंदिर, मस्जिद-
गिरजाघर गुरुद्वारा मत जाईये-
सर्दी खासी बुखार हो तो-
हास्पिटल में ईलाज कराईये-
मुह पर रुमाल ढकिये-
दोस्तो से दूरी बनाईये...

Posted on: Mar 29, 2020. Tags: BHAGIRATHI VARMA CG POEM RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

2017 से मजदूरो के अधिकार के लिये आवेदन कर रहे हैं शासन कोई ध्यान नहीं दे रही है-

रायपुर (छत्तीसगढ़) से भागीरथी वर्मा सीजीनेट के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री जी से निवेदन कर रहे हैं कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, बोनस और ओवर टाइम दिलाने में मदद करें, आगे वे बता रहे हैं कि विजय ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड कन्हेरा उर्ला रायपुर में मजदूर 2008 से 12 घंटे कार्य करते आ रहे हैं, वहां पर न्यूनतम मजदूरी 420 रुपये हैं लेकिन 200 मजदूरी मजदूरों को मिलता है, ओवर टाइम और बोनस भी नहीं दिया जाता है, मांग करने पर काम बंद कर दिया जाता है, उन्होंने जुलाई 2017 में लेबर कमिश्नर, जिलाधीश, श्रम सचिव और श्रम मंत्री कार्यालय में लिखित शिकायत किया लेकिन मजदूरो की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, उनका कहना है सरकार तभी ध्यान देती है जब कोई परेशान होकर आत्मदाह करता है, इसलिये वे सीजीनेट के समस्त श्रोताओ और सामजिक कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : रायपुर श्रम आयुक्त@9407904724, श्रम सचिव@07712535434, जिलाधीस रायपुर@07712426024, विजय ट्रांसमीशन मैनेजर@9977052223, सम्पर्क@9039142049.

Posted on: Feb 13, 2020. Tags: BHAGIRATHI VARMA CG PROBLEM RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

जब तक सामाजिक कार्यकर्ता, वकील सुधा भारद्वाज को रिहा नही किया जाता आन्दोलन करते रहेंगे...

सुधा भारद्वाज शंकर गुहा नियोगी जी के समय में दिल्ली से दल्ली राजहरा छत्तीसगढ़ में आई थी, और मजदूर यूनियन के सांथ काम करती रही फिर मजदूरो के कहने पर वकालत शुरू की और दुर्ग कोर्ट से बिलासपुर हाईकोट में वकीलों का टीम बनाकर जनहित में काम करने लगी, उन्होंने उद्योगपतियों के खिलाफ केस लड़ी और बस्तर में हो रहे फर्जी मुठभेड़ का केस लड़ी, उन्होंने महिलाओं पर हो रहे यौन शोषण पर आवाज उठाई, सोनी सोरी का केस लड़ी, फर्जी एनकाऊंटर पर छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों पर सवाल उठने लगे, जिसके कारण सुधा भारद्वाज को माओवादी बताकर सरकार गिरफ्तार करना चाह रही है, सुप्रीमकोर्ट सुधा भारद्वाज से परिचित है, इसलिए गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया, उनका कहना है जब तक सुधा भारद्वाज को रिहा नही किया जाता वे आन्दोलन करते रहेंगे|

Posted on: Sep 05, 2018. Tags: BHAGIRATHI VARMA CHHATTISGARH RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

आंदोलनो को कुचलने में सरकार तुली हुई है, समानता का अधिकार केवल कहने के लिए है...

रायपुर छत्तीसगढ़ से भगीरथी वर्मा बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस कर्मियों के परिवारो द्वारा किये जा रहे आंदोलन को पुलिसिया विद्रोह कहकर 2 पर राजद्रोह और 400 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर रही है, सरकार राज्य में किसी भी आंदोलन को कुचलने पर तुली है, वो चाहे मजदूर आंदोलन हो, किसान आंदोलन हो या पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा अपनी समस्याओं को निराकरण करने का आंदोलन, आज केवल कहने के लिए समानता का अधिकार है यदि उसी अधिकार की मांग करते है तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है और बरख़ास्त भी करती है, इसके विपरीत बड़े नेताओं को वेतन के लिए कभी आंदोलन नही करना पड़ता...

Posted on: Jun 30, 2018. Tags: BHAGIRATHI VARMA SONG VICTIMS REGISTER

SSC पेपर लीक होने पर CBI जांच के लिए धरने पर बैठे हैं छात्र, पर सरकार अनसुना कर रही है...

रायपुर (छत्तीसगढ़) से भागीरथी वर्मा बता रहे हैं, दिल्ली में SSC के छात्र पेपर लीक होने से नाराज होकर CBI जांच के लिए, 5 दिन से धरना प्रदर्शन पर हैं, 8 छात्र हास्पिटल में भर्ती हो चुके हैं, एक छात्र की मानसिक हालत खराब हो चुकी है, इसके अलावा पुलिस भी उन्हें प्रताड़ित कर रही है| लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नही दे रही है, हमारे प्रधानमंत्री जी अपनी मन की बात सबको सुनाते हैं, लेकिन जब आज छात्र अपनी बात कहना चाहते है तो सरकार उसे अनसुना कर रही है, वे इस बात की निंदा करते हुवे पेपर लीक होने की CBI जांच की मांग करने और भ्रष्टाचारियों पर कड़ी से कड़ी कारवाही करने की मांग कर रहे हैं |भागीरथी वर्मा@9039142049.

Posted on: Mar 05, 2018. Tags: BHAGIRATHI VARMA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download