हमारे गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है, लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है,

ग्राम पंचायत-बड़े करमा, बड़ेगुमा पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कृष्णा ठाकुर बता रहे हैं उनके गांव में 3 पारा में सीसी रोड नही बना है| बरसात के दिनों लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| वहां का जनसंख्या 150 है| सीसी रोड के लिए आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की 3 पारा में सीसी रोड नहीं बना है वहां रोड बनवाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9407781054,

Posted on: May 13, 2022. Tags: BADE KARMA BASTAR CG DARBHA KRISHANA THAKUR PROBLEM ROAD

विधवा पेंशन नहीं मिल रहा हैं कृपया मदद करें

ग्राम-बड़े कड़मा , ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मासे जी बता रहे है की इनके पति की मृत्यु हो चुकी है और ये विधवा हैं|पति की मृत्यु के बाद पेंशन मिलना था,जबकि अब तक पेंशन शुरू नहीं हो पा रहा है|इनके पति के गुजरे 4 साल हो चुके हैं और इन्हे गुजारे के लिए पेंशन की जरूरत है|सरपंच सचिव के पास आवेदन भी दे चुके है किन्तु पेंशन अब तक शुरू नहीं हो रही है|कृपया इनकी पेंशन शुरू करवाने में मदद के लिए संपर्क नंबर पर बात कर अधिक जानकारी ले सकते हैं|संपर्क नंबर@ 6205435548, सरपंच@8103074418, सचिव@ 9406065401 9406166884.

Posted on: May 12, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA MAASE BADEKADMA PENSION PROBLEM

सिलाई का काम सीखकर मै घर में आर्थिक मदद करूंगी

ग्राम-बड़े देवड़ा, ब्लाक-बकावंड, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंदना बघेल बता रही हैं जगदलपुर आड़ावाल लाइवलिहुड कालेज में सिलाई का ट्रेनिंग ले रही हैं|काम सिख रही हैं और इनका कहना है की सीखने के बाद घर में अपना सिलाई की दुकान खोलकर लोगों कपडे सिने का काम करूंगी|इन्होने घर पर मशीन खरीद कर रखा है और जैसे ही ट्रेनिंग पूरी होगी दुकान में सिलाई का काम शुरूकर देंगीं|यह कालेज खुद का रोजगार खोलने के लिए अच्छा काम कर रहा है|संपर्क नंबर @9398427841.

Posted on: Mar 16, 2022. Tags: BASTAR CG MANDNA BAGHELBADEDEVDHA TAILORING WORK

नया रोजगार खड़ा हुआ हैं गोठान है

ग्राम-बड़े कड़मा, ब्लाक-दरभा, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनारू मौर्य जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे है इन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत मैं पूरी गाँव के गाय भैल को चराकर गोबर इकट्टा काढ़े हैं और इस गोबर को 2 रुपये कि.लो.में बेचकर पैसा कमाते हैं|प्रतिदिन 3 क्विंटल गोबर मिलता है जो की सालाना लगभग 20 हजार रुपये मिल जाता है साथ ही गाँव से साल में एक बार प्रत्येक घरों से 60 कि.लो. धान मिल जाता है|इस तरह से इनकी सालाना अच्छी कमाई हो जाती है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6265197517.

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BADEKADMA BASTAR CG CHITAPUR DARBHA GOTHAN INFORMATION SONARU MOURYA

गौठान के गोबर बेचकर बाइक खरीदी

ग्राम-बड़े कड़मा, बकल-दरभा, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनारू मौर्य जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे है इन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत मैं पूरी गाँव के गाय -भैल चराने का काम करते हैं|इस कार्य के लिए इन्हे खाने खाना मिल जाता है और फसल कटाई के बाद धान भी मिल जाता है|इनका कहना है की इन्होंने गोठान से इकट्टा हुए गोबर को 2 रुपये किलो. में जो समिति बनी है उसे बेच देते हैं और इन्ही पैसों से मैंने एक सेकेंड हेंड बाइक भी खरीदी है|सधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6265197517.

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BADEKADMA BASTAR CG DARBHA GOTHAN INFORMATION SONARU MOURYA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download