शौचालय नहीं होने से समस्या होती है शौचालय दिलाने में मदद करें...

ग्राम पंचायत-लखापूरी, पौझापारा, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी साथ में घसनीबाई, इंद्रा, रिकेश्वरी, गंगाबाई, मालाबाई गणेश्वरी कोराम बता रहे है की उनकें गांव में शौचालय नही बना है, शौचालय न होने से कई समस्यायें होती हैं, दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में कई बार शिकायत किये है लेकिन कोई कारवाही नही हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के सुनने वाले सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर शौचालय दिलाने में मदद करें:CEO@7247497636, कलेक्टर@9425598888, फूलचंद नेताम/ सम्पर्क@8103550270.

Posted on: Mar 01, 2020. Tags: BABULALA NETI CG KONDAGANW PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

हमारे मोहल्ले के वार्ड क्रमांक 4 में हैण्डपम्प नहीं है, हमलोग 1 किलोमीटर दूर से पानी लाकर पीते है-

ग्राम पंचायत-हथकली, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी साथ में आशाराम कोराम, दिनेश बधेल बता रहे है की सयगन पारा वार्ड क्रमांक 4 में 50 परिवार है जो अभी नाले का पानी पी रहे है क्योंकि मोहल्ले में कोई हैंडपंप नहीं है| ग्रामीणों द्वारा कई बार इस समस्या के बारे में पंचायत एवं जिला में शिकायत की गई परन्तु हो जायेगा ऐसा हर बार बोला जाता है, लेकिन समस्या का निराकरण नही हो रहा है| 1 किलोमीटर ताल़ाब व नाले का गंदा पानी लाते है, इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियों से फोन पर बात कर मदद करे. इन नम्बरों पर फोन करे: ईश्वर कोराम/ संपर्क@6266389250, सचिव@9340759708, CEO@7247597636

Posted on: Feb 28, 2020. Tags: BABULALA NETI CG KONDAGANW PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

गांव के वार्ड क्रमांक 7 में पानी की बहुत समस्या है, लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे है...

ग्राम पंचायत-हथकड़ी, तहसील+जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी साथ में बली, रूपधर मांडवी, शुक्लू मांडवी, मंजूराम मांडवी बता रहे है की उनके गांव के वार्ड क्रमांक 7 में पानी की बहुत समस्या है, और 60 घर की जनसंख्या है, नदी का गंदा पानी ला कर पीना पड़ रहा ह है, इसके लिए उन्होंने सचिव, सरपंच को पुराना वाले हैण्डपम्प को सुधरने बोलने से बोलते है पैसा लगेगा, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : सम्पर्क@7803028621, सचिव@9340759708, CEO@7247497636, कलेक्टर@9425598888.

Posted on: Feb 28, 2020. Tags: BABULALA NETI CG KONDAGANW PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

तोर मोर प्यार हा गोरी देख तो बढ़ गये है...छत्तीसगढ़ी गीत-

ग्राम-ताराडाड, जिला-अनुपपुर(मध्यप्रदेश) से बाबूलाल नेटी साथ में संतलाल गायक एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहे हैं:
तोर मोर प्यार हा गोरी देख तो बढ़ गये है-
संतलाल दीवाना तोर बर हो गे हे-
तोर खातिर मैं जीयत हव तोर खातिर मैं जी हूँ वो-
जब तक तोला नई पहुँ तब तक दारू पी हव वो-
तोर हंसाई मुस्की मोला लुटे हे हाय-
एक पल बिना बात करे मोला चयन नही तो आये वो...

Posted on: Dec 23, 2019. Tags: ANUPPUR BABULALA NETI MP SONG VICTIMS REGISTER

गाँव के 18 में से सिर्फ 2 पारा में बिजली है, कई बार ऊपर प्रस्ताव भेजा पर कुछ नहीं होता...

ग्राम-अवंतिकापुर, ब्लॉक-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मोतीलाल (सरपंच) बता रहे है, कि गाँव में कुल 18 पारा है, जनसख्या करीबन 1200, गाँव के दो पारा में बिजली है इसके अलावा बिजली नही है, इस समस्या के समाधान के लिए कई बार ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव दिया है एवं ग्राम सुराज में भी आवेदन दिया है. बावजूद इसके बिजली चालू नही हुई है| कुछ जगह दो तीन साल पहले खम्बे लगाए लेकिन तार नही लगे है, सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है: बिजली विभाग@9584990954, कलेक्टर@9826443377, C.E.O@9926192534.
मोतीलाल@8719080662.

Posted on: May 28, 2018. Tags: BABULALA NETI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download