पेंसन के लिए सरकार को लिखित रूप से प्रतिवेदन दे चुके हैं,लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है...

मैं कान्हा सिन्हा पिता बृजमोहन बिहारी सिन्हा,वार्ड नंबर 10 बुंडू बिहारी अंबिकापुर,
मेरे पिताजी कृषि विभाग में कार्यरत थे,2021 में मेरे पिता जी का मृत्यु हो गया,पेंसन के लिए सरकार को लिखित रूप से प्रतिवेदन दे चुके हैं,लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है,माता कांति सिन्हा नॉमिनी है आवश्यक सभी दस्तावेज ट्रेजरी दफ्तर अंबिकापुर में जमा किया किया जा चूका है,लेकिन अभी तक कोई भी फ़ाइनल जवाब नहीं मिल पाया है,जो भी साथी मेरा आवाज सुन रहे है कृपया मुझे मदद करने का प्रयास करे,सर्विस मैनेजर@9826150364,6268776653,पीड़ित ब्यक्ति का नंबर है@9826382136

Posted on: Aug 23, 2022. Tags: Penssion Ambikapur

वार्ड क्रमांक 10 में छत के ऊपर से बिजली तार लगा है, उसमे करेंट लगने का डर है, कृपया मदद करें-

वार्ड क्रमांक 10, ब्लाक-अंबिकापुर, जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) से कान्हा सिन्हा बता रहे हैं, फुन्दुर डिहरी कान्हापिसिओं के पीछे बिजली का तार लगा है| छत के ऊपर करेंट का खतरा बना है| बारिस के समय ज्यदातर करेंट का डर है| इसके लिए उन्होनें बिजली विभाग को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक ठीक नहीं किये हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9826382136, बिजली विभाग@6269753261.

Posted on: Jul 25, 2022. Tags: AMBIKAPUR CG LIGHT PROBLEM SARGUJA

हमारे गाँव में पानी की समस्या हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-पटेलपारा,ब्लोक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से प्रमिला अम्बिकानाग पानी की समस्या बता रही हैं,उनके मोहल्ले में कम से कम 2O या 25 घरो की बस्ती हैं|जो आज तक सरकारी से उनके गाँव में नाल या हैंडपंप नहीं लगा हैं,वहा के ग्रामीण कई सालो से कुआ का पानी पिने के लिए उपयोग करते हैं|और बारिश के मोसम में पूरा पानी गन्दा हो जाता हैं,और गर्मी के मोसम में ऊपर से वनस्पति गिर कर साड़ जाते हैं|फिर भी ग्रामीण उस पानी को पी लेते हैं,क्योकि उनके गाँव में आज तक सरकार से नाल या हैंडपंप की सुविधा नहीं हैं| गाँव के लोग कई बार सरपंच या सचिव को बताये पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ इसीलिए तीन बहिनों ने मिलकर सीजीनेट के साथियों से सिकायत कर रहे हैं की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनके गाँव में सरकारी द्वरा नाल या हैंडपंप की सुविधा बनवा जाये |संपर्क नंबर@7723855305. @9399311762. सीईओ@8959393222.

Posted on: Jan 01, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PRAMILA AMBIKANAG PROBLEM. WATER

जो तू मिटाना चाहे जीवन कि त्रिष्णा....भजन गीत-

डगेस्वर यादव जिला-अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़) से हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को एक भजन गीत सुना रहे हैं:
जो तू मिटाना चाहे जीवन कि त्रिष्णा-
जो तू मिटाना चाहे जीवन कि त्रिष्णा-
सुबह-शाम बोल बन्दे कृष्णा कृष्णा कृष्णा-
सुबह-शाम बोल बन्दे कृष्णा कृष्णा कृष्णा-
हरी नाम पावन पावन श्री राम प्यारा प्यारा CS

Posted on: Jun 30, 2020. Tags: AMBIKAPUR CG DAGESWAR YADAV HINDI SONG SONG VICTIMS REGISTER

मेरे परिवार में 5 लोग है, खाने की समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...

अम्बिका बालासाय सेल्के लोनी कदम वाक् वस्ती पुणे में रहती है, लॉकडाउन के कारण उनका सब काम बंद है, उनके परिवार में 5 लोग है, राशन नहीं है, खाने की बहुत समस्या हो रही है | इसलिए सीजीनेट के साथियों से वे अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9689276868.(169393)

Posted on: Jun 07, 2020. Tags: AMBIKA BALASAY SELKE CORONA PROBLEM PUNE MH SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download