सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है सामाजिक सुरक्षा पेंशन माह के 7 तारीख तक मिल जाना चाहिए...
भारत के अलग-अलग राज्यों में बुजर्गों, महिलाओं व विकलांग व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन अलग-अलग हिसाब से दी जाती है| अभी तक इसे सबका अधिकार नहीं माना जाता है |अधिकतर राज्यों में कम लोगों को पेंशन दी जाती है और पेंशन की राशि भी कम है और वह भी अनियमित रूप से मिलती है | कुछ राज्यों में जन आन्दोलनों के संघर्ष से इस राशि के पात्रता का दायरा बढ़ा है| केंद्र सरकार का पेंशन में योगदान बी.पी.एल.परिवारों तक ही सीमित है | अब कई राज्यों जैसे-झारखण्ड में धीरे-धीरे अन्य परिवारों को भी पेंशन मिलने लगा है | पेंशन में एकरूपता लाए जाने की ज़रुरत है तथा सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश है कि पेंशन प्रत्येक माह के 7 तारीख तक मिल जाना चाहिए । सुनील कुमार@9308571702
Posted on: Nov 23, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
क़ानून स्वर : सूचना का अधिकार : जानकारी न मिलने पर उसी दफ्तर में प्रथम अपील अधिकारी के पास जाएं...
सुनील कुमार सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में बता रहे हैं | सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आप किसी भी सरकारी कार्यलय से किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है इसके लिए आप को १० रू का स्टाम्प पेपर बनवाकर एक सादे कागज़ में अपना प्रश्न लिखकर उस कार्यालय के सूचना अधिकारी को देना होगा । इस प्रक्रिया में मदद करना उस अधिकारी का कर्तव्य है । यदि वे आप को जानकारी नहीं देते हैं तो आप उसी दफ्तर में उपस्थित प्रथम अपील अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं और यदि वह भी जानकारी न दें तो आप राज्य के सूचना आयुक्त को अपील कर सकते हैं जो सूचना अधिकारी पर सूचना ने देने या देरी से देने पर आर्थिक दंड लगा सकते हैं । सुनील@9308571702
Posted on: Nov 22, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
साथ छूटेगा कैसे मेरा आपका...गजल
ग्राम मालीघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार से सुनील कुमार एक गजल सुना रहे हैं :
साथ छूटेगा कैसे मेरा आपका-
साथ छूटेगा कैसे मेरा आपका-
जब मेरा दिल ही घर बन गया आपका-
साथ छूटेगा केसे मेरा आपका-
आप आये बड़ी उम्र है आपकी-
बस अभी नाम मेने लिया आपका...
Posted on: Nov 21, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
आधी आबादी के अईसन बर्बादी...महिला सशक्तिकरण गीत
ग्राम-मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर बिहार से सुनील कुमार एक महिला सशक्तिकरण गीत सुना रहे हैं :
आधी आबादी के अईसन बर्बादी-
आधी आबादी के अईसन बर्बादी-
की अब न सहाला ओ-
की अब न सहाला ओ-
हमके तो चाहि आजादी के हमरा सब कुछ गुजारा हो...
Posted on: Nov 20, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
नोट हमारे डंडे उनके, वाह रे वाह हथकंडे उनके...नोटबंदी पर कविता
ग्राम-मालीघाट, जिला-मुज्जफरपुर बिहार से सुनील कुमार दिलीप पंकज की हाल में हुई नोटबंदी पर एक कविता सुना रहे है :
वाह रे वाह हथकंडे उनके-
नोट हमारे डंडे उनके-
वाह रे वाह हथकंडे उनके-
समझ न पाए आखिर हम सब-
आखिर क्या हैं फंडे उनके-
नचा रहे हे आज देश को-
वाह रे वाह हथकंडे उनके...