अरे काया गुजिड़े यडी काया गुजिर नानो गयूर गयूर ना...गोंडी गीत-
ग्राम-चल्लम नगरम, पंचायत-गुंडलपाडू, तहसील-मुलकलपल्ली, जिला-भाद्रदी कोठागुडम (तेलंगाना) से मडकाम वेंकाडछी, सोडिता रोग्वे, मडकाम दुरकंदा,
राज्य तेलंगाण से मडकाम कांकनू के साथ गोंडी भाषा में गीत सुना रही है|
रेरे लायो रे रेला, रेरे लायो रेला रेला रेला रेला रे ला-
यो दोनों सोनो लो सुन बेरू सोलोल नोन-
अरे काया गुजिड़े यडी काया गुजिर नानो गयूर गयूर ना-
Posted on: Aug 10, 2021. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM GONDI NARAYANA SONG TELANGANA
ई वी वी नानोयो ई वी वी नानोयो निम्मा वेय्या... गोंडी गीत-
ग्राम-एर्राबोर, ब्लाक-पालवंचा,जिला -भाद्रादी कोत्तागुडेम,राज्य (तेलंगाना)आदिवासी दादालोंर वंजम सुरेश,सोडी गंगा,मडावी कोसा गोंडी भाषा में गीत सूना रहे हैं:
ई वी वी नानोयो ई वी वी नानोयो निम्मा वेय्या-
उड़ता मेट्टा तेडामु उड़ता मेट्टा तेडाम नानोली वेय्या-
कोड़ता खुर्मी पंडूमु नानोली वेय्या-
आले आले केलायो,आले आले केलायो निम्मयो वेया-
ओड्सा ओंडू तिरामू,ओड्सा ओंडू तिरामू नानोली वेय्या...
Posted on: Aug 03, 2021. Tags: GONDI SONG SURESH SODI TELANGANA
Impact : हैण्डपंप बनवाने के लिये संदेश रिकॉर्ड किये थे, सुधार हो गया...
ग्राम-सरपाका, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से राजेश कोमराम बता रहे हैं कि 19 मई 2019 को उन्होंने हैण्डपंप ख़राब होने की समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था, संदेश रिकॉर्ड करने के 10 दिन बाद हैण्डपंप का सुधार कर दिया गया है, इसलिये वे मदद करने वाले साथियों और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@9422300674. (AR)
Posted on: Jun 27, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM IMPACT STORY SONG TELANGANA VICTIMS REGISTER
15 साल से रह रहे है, गाँव में खेती करने से वन अधिकारी मना करते है, मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं...
ग्राम-चिंतलगुंपु, पंचायत-जनापुरम, ब्लॉक-मुलकलपल्लि ,जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से सोडी भीमे अपनी कोया गोंडी में बता रही हैं कि उनके गाँव में 16 घर है 15 साल की पहले से वहां रह रहे हैं, छत्तीसगढ़ से आये है, घर में 5 लोग रहते हैं, गाँव में खेती का काम करने से वन विभाग के अधिकारी मना करते है और खेती को जुताई नहीं करने देते है | इसलिए वे मजदूरी करके अपनी जीवन यापन कर रही हैं| संपर्क नंबर@9100338390. (169964) NM
Posted on: Jun 26, 2020. Tags: AGRICULTURE BHADRADI KOTTHEGUDEM TELANGANA FOREST SODY BHEEME
मैं खेती काम और मजदूरी करके अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा हूँ...
ग्राम,पंचायत-मल्लाराम, ब्लाक-पिनपाका,जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से सोयम चुक्कैया कोया गोंडी में बता रहे है, कि वे छत्तीसगढ़ से आये थे, घर में 4 सदस्य हैं जंगल को काटकर खेती का काम कर रहा हूँ | 5 एकड़ जमीन है, जमीन में कपास, चावल लगाते है | लेकिन अभी खेती काम करने को वन विभाग अधिकारी स्वीकार नहीं कर रहे हैं इसलिए मजदूरी काम करके अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा हूँ | संपर्क नम्बर@7036447378. (170063) NM